कोटा . ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) में प्रवेश का ऑनलाइन एग्जाम शनिवार से शुरू हो गया। यह दो दिन तक चलेगा। राजस्थान सहित देश के 32 राज्यों के 155 केंद्रों पर दो पारियों में परीक्षा हुई। राजस्थान में नौ शहरों जयपुर, जोधपुर , अजमेर , अलवर, उदयपुर , बीकानेर , सीकर, श्रीगंगानगर व कोटा में परीक्षा केंद्र बनाए गए।
12 CBSE RESULT: खुशियों के ढोल बजे ,लड़कियों ने फिर मारी बाजी
कोटा में छह केन्द्रों पर करीब डेढ़ हजार विद्यार्थी शामिल हुए। परीक्षा देकर बाहर आए विद्यार्थियों ने बताया कि ऑलओवर पेपर सरल आया। हालांकि फिजिक्स थोड़ी कठिन लगी। इसमें कुछ प्रश्न लेंदी रहे। इससे समय लगा। इस कारण वे हल नहीं कर पाए। जबकि अन्य विषयों में प्रश्न सरल आए।
9 एम्स संस्थानों में एमबीबीएस की 807 सीटों में मिलेगा दाखिला
परीक्षा के जरिए एम्स के न्यू दिल्ली, भोपाल, जोधपुर, ऋ षिकेश, भुवनेश्वर, पटना, गुंटूर, नागपुर, रायपुर के मेडिकल कॉलेजों में दाखिला मिलेगा। इस वर्ष नागपुर तथा गुंटूर में दो एम्स खुलने से 100 सीटे बढ़ी हैं। देश के 9 एम्स संस्थानों में एमबीबीएस की 807 सीटों पर दाखिला मिलेगा।
200 अंकों का रहा पेपर
एम्स-यूजी में इस वर्ष करीब 3.75 लाख से अधिक परीक्षार्थी बैठे। पहली पारी में सुबह 9 से दोपहर 12.30 बजे तक तथा दूसरी पारी दोपहर 3 से शाम 6.30 बजे तक चली। 200 अंकों के पेपर में फि जिक्स, कैमेस्टी व बायोलॉजी के 60-60 प्रश्न, जनरल नॉलेज तथा एप्टीट्यूड व लॉजिकल थिंकिंग के 10-10 प्रश्न पूछे गए। प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर पर 1 अंक और गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक की नेगेटिव मार्किंग की रहेगी।
केन्द्र पर खुलवाए क्लिप, बैंड्स, कैप, स्कार्फ
परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र, एक कलर्ड पासपोर्ट फ ोटो एवं मूल फ ोटो आईडी साथ प्रवेश दिया। परीक्षा केंद्रों पर स्कूल या किसी कोचिंग सेंटर के पहचान पत्र या मोबाइल पर इमेज स्वीकार्य नहीं किए गए। परीक्षा में सामान्य केलकुलेटर ले जाने की अनुमति दी गई है।
फ्रि स्किंग के समय परीक्षार्थी के साथ क्लिप, बैंड्स, कैप, स्कार्फ, चश्मा, मोटे सोल वाले फु टवेयर, 1.5 सेमी से बड़े बटन वाले शर्ट, कुर्ते प्रतिबंधित रहा, जो छात्राएं क्लिप व बैंड्स व स्कार्फ पहनकर आए। उनके केन्द्रों पर बाहर ही खुलवाने के बाद प्रवेश दिया गया। सिर पर धार्मिक पहनावे को सेंटर्स पर पहले जाकर चेक करवा लिए गए। अपने साथ कोई ज्वैलरी, मोबाइल, रिस्ट वॉच, अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, पेन, पेपर, बुक्स, बोटल आदि पर भी प्रतिबंध रहा।