29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2 हजार से ज्यादा लोगों से डेढ़ सौ करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में अपेक्षा ग्रुप के सीएमडी की पत्नी गिरफ्तार

कोटा. अपेक्षा इन्वेस्टमेंट (ग्रुप) खोलकर लगभग 2 हजार से ज्यादा लोगों से डेढ़ सौ करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में एसआईटी की टीम ने ग्रुप के सीएमडी की पत्नी (ग्रुप की एक कंपनी की डायरेक्टर) को भी गिरफ्तार कर लिया।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

Jan 23, 2023

2 हजार से ज्यादा लोगों से डेढ़ सौ करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में  अपेक्षा ग्रुप के सीएमडी की पत्नी गिरफ्तार

2 हजार से ज्यादा लोगों से डेढ़ सौ करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में अपेक्षा ग्रुप के सीएमडी की पत्नी गिरफ्तार

अपेक्षा इन्वेस्टमेंट (ग्रुप) खोलकर लगभग 2 हजार से ज्यादा लोगों से डेढ़ सौ करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में एसआईटी की टीम ने ग्रुप के सीएमडी की पत्नी (ग्रुप की एक कंपनी की डायरेक्टर) को भी गिरफ्तार कर लिया।
एसआईटी प्रभारी व पुलिस उप अधीक्षक अमर सिंह राठौड़ ने बताया कि अपेक्षा ग्रुप का सीएमडी मुरली मनोहर नामदेव है। प्रकरण में इसकी पत्नी राधिका को सोमवार रात गिरफ्तार कर लिया। राधिका अपेक्षा राइज ब्यूटी कंपनी में डायरेक्टर थी। इसी कंपनी में मुरली मनोहर भी डायरेक्टर था। बारां निवासी मुरली मनोहर नामदेव ने कंपनी में कई डायरेक्टर बनाकर इनके माध्यम से ही करीब 2 हजार लोगों को डेढ़ सौ करोड़ से अधिक की ठगी कर चुका है। मुरली मनोहर ने 6 सितम्बर 2022 को न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था, तब से यह जेल में है। गौरतलब है कि अपेक्षा ग्रुप के विरुद्ध दर्ज मामलों में अब तक 14 डायरेक्टर व सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा इनके खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र पेश किए जा चुके हैं।

Story Loader