कोटा. जम्मू.कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत ने बड़ी कार्रवाई कर दी है। भारत ने मंगलवार को तड़के 3.30 बजे पीओके में हवाई हमला करते हुए आतंकी संगठन जैश के कई ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। इस बार भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक नहीं बल्कि एयर स्ट्राइक.1 किया है। भारतीय वायु सेना ने पीओके में घुसकर जैश.ए.मोहम्मद के ठिकानों को नेस्तानाबूद कर दिया है। लेकिन आप को बता दे की इस सर्जिकल स्ट्राइक की भविष्यवाणी कोटा में पहले ही कर दी थी।
Read More: #PulwamaRevenge: 5 किलोमीटर के दायरे में कोई नजर आएगा तो मार दी जाएगी गोली…
ज्योतिषाचार्य अमित जैन ने एक महीने पहले ही पत्रिका को जानकारी दी थी की फरवरी में सर्जिकल स्ट्राइक होगी इसका कारन उन्होंने शुक्र का हो रहा राशि परिवर्तन बताया था। 24 फरवरी को रात 12 बजकर 30 मिनिट पर बदलाव होने से इसका असर देखा जाने और इसके साथ राशि परिवर्तन के कारण बताया गया ।