scriptहेमंत बृजवासी की सुरीली आवाज में राधे-कृष्ण भजन ने बांधा समा | bhajan in the melodious voice of Hemant Brijwasi enthralled everyone. | Patrika News
कोटा

हेमंत बृजवासी की सुरीली आवाज में राधे-कृष्ण भजन ने बांधा समा

कोटा. राष्ट्रीय मेला दशहरा में शनिवार को भजनों की ऐसी सरिता बही कि हर कोई भक्ति रस में बह निकला। दशहरा मेले में विजयश्री रंगमंच पर भजन संध्या में मथुरा के भजन गायक हेमंत बृजवासी ने एक से बढ़कर भजनों की प्रस्तुति दी, तो लोग झूमने पर मजबूर कर दिया।

कोटाOct 28, 2023 / 10:47 pm

Mukesh

हेमंत बृजवासी की सुरीली आवाज में राधे-कृष्ण भजन ने बांधा समा

हेमंत बृजवासी की सुरीली आवाज में राधे-कृष्ण भजन ने बांधा समा

कोटा. राष्ट्रीय मेला दशहरा में शनिवार को भजनों की ऐसी सरिता बही कि हर कोई भक्ति रस में बह निकला। दशहरा मेले में विजयश्री रंगमंच पर भजन संध्या में मथुरा के भजन गायक हेमंत बृजवासी ने एक से बढ़कर भजनों की प्रस्तुति दी, तो लोग झूमने पर मजबूर कर दिया।
हेमंत ने गुरु वंदना के बाद ‘जय राधे राधे…’ का राधेनाम संकीर्तन किया तो राधे रानी के जयकारे गूंज उठे। इसके बाद सांवरे तेरे बिन जिया ना जाए’, ‘बांके बिहारी मोहना’ और ‘अरज सुन मोरी’ और ‘कजरारे तेरे मोटे मोटे नैन’ ‘सबके सहारे लाखों मुझे श्याम का सहारा है” जैसे भजनों की प्रस्तुति दी। इसके बाद फिल्मी गीत मेरे यार को मना ले भोले.. मस्ती में रंग मस्ताने हो गए.. के द्वारा भक्तिमय माहौल को ऊंचाइयां दी।
हेमंत ने भजन, सूफी और फिल्मी गाने गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। पंजाबी गानों की धुनों पर युवाओं को झुमाया तो सूफी गाकर उम्रदराज लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। देर रात तक मुक्ताकाशी मंच के सामने श्रोता बांके बिहारी के जयकारे लगाते रहे। फरमाइशों और गानों का दौर देर रात तक चलता रहा।
भजन संध्या के दौरान मंच पर एक से बढ़कर एक झांकियों ने भक्तों का मनमोह लिया। इस दौरान राधेकृष्ण, राम दरबार, गणपति और हनुमान समेत विभिन्न झांकियां बनाई गई थी। हेमन्त के साथ पिता हुकुम बृजवासी, भाई होशियार बृजवासी ने भी जबर्दस्त साथ दिया।

Hindi News/ Kota / हेमंत बृजवासी की सुरीली आवाज में राधे-कृष्ण भजन ने बांधा समा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो