
कोटा में गुण्डों के पीछे दौड़ी रानी मुखर्जी, बदमाशों को जमकर मारे थप्पड़, शूटिंग देखने को उमड़े शहरवासी
कोटा. सुपरहिट फिल्म 'मर्दानी' में अपनी दमदार किरदार ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में खलबली मचाने वाली सुपरस्टार एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने शनिवार को कोटा में मर्दानी-2 की शूटिंग शुरू कर दी है। यहां छत्र विलास उद्यान में दोपहर को लाइट, कैमरा और एक्शन की गूंज के साथ रानी ने बदमाशों को जमकर थप्पड़ जड़े। फिल्म में वे पुलिस एसपी का किरदार निभा रहीं हैं। उनके लुक को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि रानी चाइल्ड ट्रैफिकिंग से जुड़े किसी केस की गहरी जांच-पड़ताल कर रही हैं। इस दौरान वह बदमाशों की धुनाई करती नजर आई। ट्रैक सूट पहने रानी को बदमाशों के पीछे दौड़ता देख कोटावासी रोमांचित हो उठे। बताया जा रहा है कि रानी 21 साल के शातिर खलनायक के साथ लड़ाई में उलझने वाली हैं।
रानी को देखने के लिए सुबह से ही फैंस छत्र विलास गार्डन पहुंच गए। युवाओं में जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। बड़ी संख्या में कोटावासी किशोर सागर तालाब की पाल व चिडिय़ाघर से सटी सीबी गार्डन की दीवारों पर चढ़कर शूटिंग देखने का प्रयास करते रहे। पुलिस के जवान व बाउंर्स को व्यवस्था बनाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। मुखर्जी के फैंस लगातार एक झलक पाने को बेताब नजर आ रहे थे। वहीं, बाउंसर उन्हें दूर हटा रहे थे। इस दौरान मोबाइल भी साइलेंट मोड पर करवा दिए गए थे, ताकि शूटिंग में किसी प्रकार का अवरोध पैदा न हो।
गौरतलब है कि 2014 में आई फिल्म मर्दानी में रानी ने बहादुर पुलिस ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय का किरदार निभाया था और चाइल्ड ट्रैफिकिंग रैकेट का भंडाफोड़ किया था। जिसे दर्शकों ने काफी सराहा था। इसी को देखते हुए सिक्वल मर्दानी-2 बनाई जा रही है, जिसकी शूटिंग कोटा में चल रही है। इसके अलावा जॉय ट्रेन में गाने की शूटिंग की तैयारी चल रही है। जानकारी के अनुसार कुछ दिन और फिल्म के दृश्य यहां शूट किए जाएंगे।
Published on:
04 May 2019 01:43 pm

बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
