
अभेड़ा तिराहा @ पहर 2.50 बजे : तिराहे के निकट ही सड़क किनारे एक थड़ी में दो युवक बैठे थे। इस दौरान कुछ युवक यहां से शराब ले गए। इनमें पास अंग्रेजी व देसी शराब थी। संवाददाता ने यहां युवकों से शराब मांगी। तो उन्होंने अंग्रेजी शराब का क्वाटर थमा दिया। यहां से दिनभर पुलिस जीप गश्त करती निकलती है, लेकिन उनका ध्यान इस ओर नहीं जाता।
कोटा .
नदीपार क्षेत्र में शराब का अवैध कारोबार चरम पर है। यहां अवैध रूप से किराने की दुकान से लेकर खाली मकानों तक में शराब बेची जा रही है। यहां रात आठ बजे बाद भी जगह-जगह शराब आसानी से मिल जाती है। बड़ी बात यह है कि इन सब अवैध कारोबार की शिकायत हर स्तर पर हो चुकी, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो रही। स्थानीय पार्षद से लेकर पुलिस तक को शिकायत की जा चुकी। आमजन की शिकायतों के बाद राजस्थान पत्रिका की टीम ने क्षेत्र में जाकर अवैध रूप से बेची जा रही शराब की जानकारी ली तो ये नजारे सामने आए...
Published on:
05 Apr 2018 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
