
बच्चों को लगा सुरक्षा का मंगल टीका, दिखा उत्साह, लगी रही कतारें
कोटा. कोरोना की तीसरी लहर से बचाने के लिए बच्चों को सोमवार से मंगल टीका लगाया गया। प्रशासन व चिकित्सा विभाग ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली थी। कोटा जिले में 153 साइट्स, स्कूल व कोचिंगों में 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों को वैक्सीनेशन किया गया। इन साइट्स में सीएचसी, पीएचसी मिलाकर 91 चिकित्सा संस्थान व 62 माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूल शामिल हैं। सीएचसी-पीएचसी, स्कूल व कोचिंगों में सभी जगहों पर बच्चों में टीकाकरण के प्रति उत्साह देखा गया। कई सेशन साइटों पर लम्बी कतारें देखने को मिली। सेशन साइटों पर चिकित्सा विभाग के अधिकारी भी व्यवस्थाएं बनाने में जुट रहे। अभियान के तहत कोटा जिले में डेढ़ लाख बच्चों को टीका लगाया जाएगा।
https://www.patrika.com/kota-news/kota-will-be-at-the-fore-in-road-and-rail-connectivity-7254146/
इससे पहले कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत कोटा शहर में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विज्ञान नगर डिस्पेंसरी से की। सुबह से कड़ाके की सर्दी के बावजूद बच्चों में कोरोना वैक्सीन लगवाने का उत्साह देखते ही बन रहा था। यहां पर विभिन्न स्कूलों एवं कोचिंग संस्थानों के छात्र-छात्राएं कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाने पहुंचे। इसके चलते यहां लंबी कतारें देखने को मिली। सुरक्षा की दृष्टि से यहां पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था।
टीकाकरण अभियान की शुरुआत के बाद लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि कोटा में दूर दराज से छात्र शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना हमारी जिम्मेदारी है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने टीकाकरण करवाने आए छात्रों को गुलाब का फू ल व चॉकलेट देकर उनका उत्साह बढ़ाया। लोकसभा अध्यक्ष को अपने बीच पाकर छात्र उत्साहित नजर आए।
कोई आधार व कोई स्कूल की आइडी लेकर पहुंचा
सभी सेशन साइटों पर ऑनलाइन व ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई। सभी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में ऑफ लाइन वैक्सीनेशन किया गया। उक्त आयुवर्ग का जो छात्र जिस स्कूल में अध्यनरत है, उसे उसी स्कूल में टीका लगाया गया। वैक्सीनेशन से पहले छात्र-छात्राएं नाश्ता करके पहुंचे। इन छात्र-छात्राओं ने स्कूल में अपना आधार कार्ड व मोबाइल नम्बर बताकर कोविड एप पर रजिस्ट्रेशन करवाया।
Updated on:
03 Jan 2022 02:34 pm
Published on:
03 Jan 2022 12:32 pm

बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
