scriptकोटा में जुटेंगे 200 से अधिक पैथोलॉजिस्ट, सर्जन, कैंसर व महिला रोग विशेषज्ञ | Conference on breast cancer on 11 January in kota | Patrika News
कोटा

कोटा में जुटेंगे 200 से अधिक पैथोलॉजिस्ट, सर्जन, कैंसर व महिला रोग विशेषज्ञ

स्तन कैंसर पर कॉन्फ्रेंस 11 को, शल्य चिकित्सा, किमौथैरेपी, रेडियो थैरेपी, संबन्धित वैज्ञानिक विधियों पर चिंतन व मंथन होगा
 
 

कोटाJan 07, 2020 / 09:13 pm

Dhirendra

स्तन कैंसर पर कॉन्फ्रेंस

स्तन कैंसर पर कॉन्फ्रेंस

कोटा. मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में 11 जनवरी को स्तन कैंसर पर वेस्ट जोनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। इसमें विभिन्न स्थानों के विषय विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे। कॉन्फ्रेंस आयोजन समिति के अध्यक्ष व मेडिकल कॉलेज में पैथोलॉजी डिपार्टमेंट में सी. प्रोफेसर डॉ. राजीव सक्सेना ने बताया कि कॉन्फ्रेंस दोपहर 1.30 बजे शुरू होगी। इसमें संभाग के करीब 200 से अधिक वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट, सर्जन, कैंसर विशेषज्ञ व महिला रोग विशेषज्ञ भाग लेंगे।
Read more : नशीला पदार्थ पिलाकर करता था महिला का यौन शोषण, अब भुगतेगा ऐसी सजा…

रोक के कारण, निवारण, अनुसंधान व रोग के प्रति जागरूकता समेत विभिन्न सम्बन्धित विषयों पर व्याख्यान व पैनल डिस्कशन होगा। कॉन्फ्रेंस में शल्य चिकित्सा, किमौथैरेपी, रेडियो थैरेपी, संबन्धित वैज्ञानिक विधियों पर चिंतन व मंथन भी किया जाएगा।
सचिव डॉ. लक्ष्मी अग्रवाल ने बताया कि वैज्ञानिक तकनीक व इलाज के तरीकों में आ रहे बदलाव पर भी चर्चा की जाएगी। एसीएच के अध्यक्ष डॉ. असीतावा मंडल, प्रोटोन केंसर सेंटर अध्यक्ष व तिरुनेवेली मेडिकल कॉलेज में आचार्य डॉ. स्वामीनाथन, जेएलएनएम मेडिकल कॉलेज रायपुर की डीन डॉ. रेणुका व आईआरआईए प्रधान डॉ. संगीता सक्सेना मुख्य वक्ता रहेंगे।
Read more : कोटा में फिर धाय धाय, पहले चाकू से हमला फिर चलाई गोली ,सरेबाजार युवक को गोलियों से भुना,मचा हड़कंप…

आयोजन समिति के संरक्षक डॉ. वेदप्रकाश गुप्ता ने बताया कि स्तन कैंसर इस तरह की कोटा में यह पहली कॉन्फ्रेंस है। डॉ. सक्सेना ने बताया कि डब्ल्यू एच ओ की एक रिपोर्ट के अनुसार हर वर्ष एक मिलीयन स्तन कैंसर के रोगी बढ़ रहे हैं। कर्म उम्र व गर्भवती महिलाओं में भी यह रोग तेजी से बढ़ रहा है।

Home / Kota / कोटा में जुटेंगे 200 से अधिक पैथोलॉजिस्ट, सर्जन, कैंसर व महिला रोग विशेषज्ञ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो