scriptराजस्थान में इस शहर के हर इलाके में पहुंचा कोरोना… | corona live update : 81 positive case confirmed in kota | Patrika News
कोटा

राजस्थान में इस शहर के हर इलाके में पहुंचा कोरोना…

कोरोना को लेकर अब डर का माहौल..
 

कोटाJul 25, 2020 / 06:16 pm

shailendra tiwari

राजस्थान के इस शहर के हर इलाके में पहुंचा कोरोना...

राजस्थान के इस शहर के हर इलाके में पहुंचा कोरोना…

कोटा. जुलाई महीने में जिस तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे है ,उससे चिकित्सा विभाग सकते में है। शनिवार को कोटा शहर में 81 नए संक्रमित मिले है। एक साथ एक दिन में पॉजिटिव आने वाले मरीजों का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है। कोरोना (Corona) को लेकर अब लोगों में डर का माहौल है। जिले में अब तक 1263 कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। हालत ये हो गई है कि अब मेडिकल कॉलेज के कोविड समर्पित अस्पताल में रोगियों को भर्ती करने की पर्याप्त जगह नहीं बची है। अब रेलवे कोविड अस्पताल बचा है जिसकी क्षमता मात्र 105 बिस्तरों की है।
यह भी पढ़ें
कॉलेजों में प्रथम वर्ष के आवेदन 28 से ऑनलाइन होंगे

दादा के बाद पूरा परिवार पॉजिटिव
विज्ञान नगर में दस वर्षीय बालक पॉजिटिव आया। उसके पिता को छोड़कर पूरा परिवार पॉजिटिव आ गया। उसकी मां, भाई व दादी शनिवार को पॉजिटिव आई। जबकि दादा 23 जुलाई को पॉजिटिव आए थे। उसके दादा झालावाड़ रोड स्थित एक निजी कम्पनी में वर्क करते है। उस कम्पनी में बीते दिनों कई वर्कर पॉजिटिव मिले। चिकित्सा विभाग ने उस कम्पनी को बंद कर रखा है। वहीं, केशवपुरा में बेटा-पिता पॉजिटिव आए। बेटा बूंदी में एक सीमेंट कम्पनी में काम करता है।
गर्भवती महिला पॉजिटिव
भीमगंजमंडी क्षेत्र के तुलापुरा में 32 वर्ष महिला छह माह की गर्भवती है। उसके पति इनकम टैक्स ऑफिस में कम्प्यूटर ऑपरेटर है। महिला को बुखार होने पर जांच कराई थी। बोरखेड़ा बृजविला निवासी 38 वर्षीय युवक पॉजिटिव मिला। उसकी पत्नी भी पॉजिटिव मिली।

Home / Kota / राजस्थान में इस शहर के हर इलाके में पहुंचा कोरोना…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो