Deadly Attack: दादाबाड़ी थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात घर के बाहर खड़े युवक पर पड़ौसी युवक व उसकी मां ने सरिए व चाकू से हमला कर गम्भीर घायल कर दिया। गम्भीर घायल युवक को न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार चल रहा है। पीडि़त परिवार की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों को घटना के 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें : बदमाशों के हौसले बुलंद: दिनदहाड़े बैंक मैनेजर की कार का शीशा तोडकऱ बैग चुराया
फरियादी गोकुल चन्द कलाल (72) ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि शुक्रवार रात करीब 10 बजे बेटा अशोक (35) घर के बाहर खड़ा था। पड़ौसी जाकिर व उसकी मां नूरबानों ने अशोक को जान से मारने की नियत से सरिए व चाकू से हमला कर गम्भीर घायल कर दिया। बीच बचाव करने आई बहू गीतू के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया और नाक की सोने की बाली तोडकऱ ले गए और बेटी सीमा के साथ भी उन्होंने मारपीट की।
यह भी पढ़ें : आईआईटी की तैयारी कर रहे कोचिंग छात्र ने की आत्महत्या
पीडि़त अशोक की मां गीता देवी ने बताया कि आरोपियों से पुरानी रंजिश भी चल रही है। शुक्रवार सुबह बेटा पालतू श्वान को घूमा रहा था तो वहां से गुजर रहे जाकिर के पैर पर मुंह लगा दिया। इस पर जाकिर आगबबूला हो गया और श्वान को लात मारकर गिरा दिया और बेटे के भी लाते मारी और गाली गलौच करते हुए शाम तक देख लेने की धमकी दी और रात में मौका पाकर बेटे व परिवार की महिलाओं पर हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें : Video: ट्रोला स्कूटी सहित छात्रा को 200 मीटर दूर तक घसीटते हुए ले गया
इधर शहर एसपी शरद चौधरी ने बताया कि फरियादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर मामले की गम्भीरता को देखते हुए एएसपी प्रवीण जैन व पुलिस उपाधीक्षक कैलाश जिंदल के निर्देशन में पुलिस टीमों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सम्भावित स्थानों पर दबिश देकर आरोपियों बालाकुण्ड निवासी जाकिर हुसैन (31) व नूर बानों (45) को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी में कांस्टेबल मोहम्मद हुसैन, मुनीराम व लालचन्द की विशेष भूमिका रही।