
कोटा . नयापुरा स्थित मणप्पुरम् गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी में सोमवार को हथियारबंद बदमाशों द्वारा बंदूक की नोक पर 8 करोड़ का 27 किलो सोना लूटने की वारदात से शहर कांप गया। कोटा के इतिहास में यह अब तक की सबसे बड़ी लूट है। खास बात यह है कि पुलिस थाने से महज 50 मीटर दूर वारदात ने पुलिस सुरक्षा की पोल खो दी। खौफनाक मंजर का वीडियो सामने आ चुका है। इसमें साफ दिख रहा किस तरह से अपराधियों ने फायनेंस कम्पनी के ऑफिस में आतंक मचाया।
फिल्मी अंदाज में एक के बाद एक 4 बदमाश हथियारों के साथ बैंक में प्रवेश करते हैं और वहां मौजूद सभी लोगों को गन प्वाइंट पर रखते हैं। धमकी भरी चेतावनी आती है, सब अपना मुंह दीवार की तरफ घुमा लो नहीं तो गोली सिर से पार हो जाएगी, जो चिल्लाया उसकी आवाज हमेशा के लिए बंद हो जाएगी।
जानकारी के अनुसार फाइनेंस कम्पनी में दोपहर 1 बजे 4 बदमाश घुसे। बदमाशों ने अंदर लगे सीसीटीवी पर स्प्रे फेंका। एक ने मुंह पर नकाब पहने हुए था। हथियारबंद बदमाशों ने अंदर मौजूद दो महिला ग्राहकों और कर्मचारियों के मोाबइल छीन लिए और सबको एक तरफ बैठा दिया। इसके बाद बदमाशों ने लॉकर से सोना निकालकर अपने बैग में भरा। करीब दस मिनट में भाग गए। बदमाश जाते समय बैंक के चैनल गेट पर ताला लगाा सबको अंदर बंद कर गए। बदमाशों के भागने के बाद कर्मचारियों ने सायरन बजाया। जिसे सुनकर नीचे बने स्टूडियो संचालक ने पुलिस को सूचना दी।
Robbery: 27 किलो गोल्ड कोटा के इतिहास में सबसे बड़ी डकैती
घटना की जानकारी मिलते ही आईजी विशाल बंसल, एएसपी समीर कुमार, उप अधीक्षक राजेश मेश्राम एवं नयापुरा सीआई हरीश भारती समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। बाद में एफएसएल की टीम, तकनीकी टीम व स्पेशल टीम समेत सभी पुलिस अधिकारियों ने अपने-अपने स्तर पर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी।
Updated on:
23 Jan 2018 12:22 pm
Published on:
23 Jan 2018 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
