कोटा. अनन्तपुरा क्षेत्र में भामाशाह मंडी के पास खड़े एक ट्रक के केबिन में गुरुवार शाम को अचानक आग लग गई। आग की लपटें इस कदर उठी कि आसपास मौजूद लोगों में हडक़ंप मच गया। केबिन में सो रहा चालक तत्काल कूद कर दूर हो गया, वरना उसके साथ हादसा हो जाता। आग से कुछ ही देर में ट्रक का केबिन जलकर खाक हो गया।
थानाधिकारी पुष्पेन्द्र झाझडिया ने बताया कि ट्रक चालक जयराम झालावड़ रोड स्थित रोड नम्बर छह से कोटा स्टोन भरकर गुजरात लेकर जाने वाला था। कोटा स्टोन भरकर उसने भामाशाहमंडी की पुलिया के पास ही ट्रक खड़ा किया और केबिन में सो गया। खड़े ट्रक में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। उसको आग लगने का अहसास हुआ तो वह तत्काल केबिन से कूदकर दूर भागा। कुछ ही देर में आग ने पूरे केबिन को चपेट में ले लिया। आग लगने के बाद मौके पर भीड़ लग गई। लोगों की सूचना पर पुलिस व दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और 15-20 मिनट मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग से पूरा केबिन जल गया। ट्रक के ऊपर से विद्युत लाइन गुजर रही थी, समय रहते आग पर काबू पाने से बड़ा हादसा टल गया।