14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुश खबर, आज गुरु हो गए उदय, 15 जनवरी से गूंजेगी शहनाइयां, जानिए स्वयं सिद्धअबूझ महुर्त

पहला सावा भी इसी दिन 15 जनवरी को होगा।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Suraksha Rajora

Jan 11, 2020

खुश खबर ,आज गुरु हो गए उदय, 15 जनवरी से गूंजेगी शहनाइयां

खुश खबर ,आज गुरु हो गए उदय, 15 जनवरी से गूंजेगी शहनाइयां

कोटा . मांगलिक कार्य के प्रमुख ग्रह गुरु आज उदय हो गए है । और इसके तीन दिन बाद 14 जनवरी को मलमास समाप्त हो जाएगा। इसके बाद 15 जनवरी से शुभ और मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाएगी। नए साल का पहला सावा भी इसी दिन 15 जनवरी को होगा।

यह सावा 9 रेखा का होगा। इन महीने होने वाली शादियों और मांगलिक कार्यक्रमों की तैयारियां युद्धस्तर पर की जा रही है। गुरु अस्त होने और धनु मलमास के चलते 16 दिसंबर से मांगलिक कार्य बंद थे। जो 15 जनवरी से शुरू होगे। ओर 3 मार्च से होलिका अष्टक प्रारंभ हो जाएंगे।

यह होलिका अष्टक 9 मार्च होलिका दहन के बाद समाप्त हो जाएंगे। होलिका अष्टक में भी मांगलिक कार्य किए जाना वर्जित है। ज्योतिषाचार्य अमित जैन ने बताया कि सूर्य के धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करने के साथ ही विवाह, नूतन गृह प्रवेश, नया वाहन, भवन क्रय-विक्रय, मुंडन जैसे शुभ कार्य शुरू हो होंगे।


2020 के विवाह मुहूर्त

जनवरी : 15,16,17,19, 20, 22, 24, 26, 29, 30, 31

फरवरी: 3, 5, 9,10, 12, 16, 19, 20, 21, 25, 26, 27, 28

मार्च: 1, 11, 12

अप्रैल: 2, 15, 16, 17, 20, 23, 26, 27

मई: 3, 4, 6, 7, 10, 17, 18, 20, 22

जून: 7, 10, 11, 12, 17, 29

जुलाई: 1

नवंबर: 25, 30

दिसंबर: 1, 7, 8, 9, 10, 11

9 व 10 रेखा का हाेता है श्रेष्ठ सावा

ज्योतिषाचार्य अमित जैन का कहना है कि ज्याेतिष में 8,9 व 10 रेखा का सावा श्रेष्ठ सावे की श्रेणी में आते हैं जबकि 5, 6 व 7 रेखा का सावा मध्यम व सामान्य श्रेणी में आते हैं।साल 2020 में 29,30जनवरी9रेखा,31जनवरी10रेखा,16,25,26 फरवरी 9रेखा16 अप्रैल 9रेखा,4,18मई 9रेखा,30जून9रेखा,11दिसम्बर9रेखा के शुद्ध सावे होंगे।

स्वयं सिद्धअबूझ महुर्त
29,30 जनवरी वसंत पंचमी
25 फरवरी काे फुलेरा दाेज
26 अप्रैल काे अाखातीज
7 मई काे पीपल पूर्णिमा
1जून गंगा दशमी
2जून निर्जला एकादशी
29 जून काे भडल्या नवमी
1 जुलाई काे देव शयन एकादशी 25 नवंबर काे देव उठनी एकादशी