30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

बारां-बूंदी में ओले-बारिश, कोटा-झालावाड़ में भीषण गर्मी

बारां में मंडी में जिंस भीगने से किसानों का नुकसान

Google source verification

हाड़ौती अंचल में शुक्रवार को मौसम के अलग-अलग रंग दिखाई दिए। कोटा व झालावाड़ जिले में उमस भरी गर्मी से आमजन बेहाल रहे। वहीं, बारां व बूंदी जिले में बारिश व ओले गिरे।

कोटा में सुबह से उमस भरी गर्मी का असर रहा। लोग पसीेन से तरबतर रहे। कूलर व पंखों की हवा बेअसर रही। दोपहर में हालात यह रहे कि लोग घरों से बाहर भी नहीं निकल सके। बाजारों में आवाजाही कम रही। दिन में बादल छाए, लेकिन उमस का जोर कम नहीं हुआ।मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान एक डिग्री बढ़कर 40.2 व न्यूनतम तापमान 2 डिग्री बढ़कर 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह 62 व शाम की आर्द्रता 69 प्रतिशत तक पहुंच गई। हवा की गति 5 किमी प्रति घंटे की रही। झालावाड़ जिले में चटख धूप खिली। पूरे दिन गर्मी व उमस से लोग बेहाल रहे।

लाखेरी, भंडेड़ा क्षेत्र में ओले गिरे

बूंदी जिले के लाखेरी, भंडेड़ा क्षेत्र में ओलावृष्टि के साथ कुछ देर बारिश हुई। बाद में बादल छाए रहे। नोताड़ा में कुछ देर बूंदाबांदी हुई। तेज हवा चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। बूंदी शहर में सुबह से तेज धूप निकली। कुछ देर के लिए बादल छाए, लेकिन फिर से धूप निकल आई।

दिनभर रही धूप, शाम को बारिश

बारां शहर में तेज धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया। शाम के समय बादल छाए और कुछ देर के लिए तेज बारिश हुई। अंता, पलायथा समेत कई जगह तेज गरज के साथ बारिश हुई। इस दौरान तेज हवा चलती रही। बारां में मंडी में रखी जिंस बारिश से भीग गई। मंडी परिसर में पानी भरने से बोरियों में रखा जिंस खराब हो गया।