12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौताणा लेने आ धमके 300 हथियारबंद आदिवासी, पुलिस ने रखवाए हथियार

वनभूमि पर कब्जे को लेकर झगड़े में मौत का मामला, पुलिस जूड़ा चौकी में रखवाए हथियार

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Madhulika Singh

Sep 10, 2016

kotra

kotra

मांडवा थाना क्षेत्र की जूनापादर पंचायत में वन भूमि पर कब्जे को लेकर झगड़े में फायरिंग से मौत के बाद शुक्रवार को 300 से ज्यादा आदिवासी हथियार लेकर मौताणा लेने आ धमके। इनकी बातचीत किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई।

घटना के दूसरे दिन हालात को देखते हुए कोटड़ा उपखण्ड अधिकारी गोपाललाल मीणा, तहसीलदार राजेन्द्रसिंह शेखावत, डीएसपी अमृत लाल चार थानों के जाप्ते सहित सुबह से मौके पर रहे। एहतियात के दौर पर पुलिस के 20 जवानों को जूड़ा चौकी पर तैनात रखा गया। शाम करीब 4 बजे बूझा व गूणभाखरी (गुजरात) से 10 जीपों व मोटरसाइकिलों पर हथियारबंद 300 ग्रामीण मृतक भूरा पुत्र केसरा के घर की ओर चल पड़े। पुलिस ने इनके हथियार जूड़ा चौकी पर ही रखवा दिए।

शाम को रिश्तेदारों के जूनापादर पहुंचने पर मुर्दाघर में रखे शव के अंतिम संस्कार को लेकर चर्चा शुरू हुई। हालांकि खबर लिखे जाने तक कोई नतीजा नहीं निकल पाया। इस दौरान कोटड़ा थानाधिकारी रणजीतसिंह चौहान, बेकरिया थानाधिकारी सुनील शर्मा, पानरवा थानाधिकारी भंवरलाल, माण्डवा थानाधिकारी मुकेशकुमार भी जाप्ता लेकर मौजूद रहे।

नेताओं के दौरे के बाद फिर मौत, नीम-हकीम के इलाज ने फिर ली जान

यह था मामला

जूनापादर पंचायत की पहाडिय़ों की बीच वन विभाग की जमीन पर दो पक्ष अपना अधिकार जता रहे थे। इस पर गुरुवार को विवाद हो गया। आदिवासियों ने फायरिंग भी की, जिसमें भूरा की मौत हो गई थी, जबकि पत्थर व छर्रे लगने से एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए थे। हमलावरों ने पहाड़ी पर बने कुछ झोपड़े भी फूंक दिए थे और फसल बर्बाद कर दी थी।

ये भी पढ़ें

image