
IMD Weather forecast : राजस्थान में अगले सात दिन मौसम अपना प्रचंड रूप दिखाएगा। प्रदेश के तापमान में कोई परिवर्तन नहीं होगा और प्रदेश के हर इलाके में अधिक से अधिकांश तक बारिश होने की संभावना है। मूसलाधार बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसे स्थिति भी बन सकती है।
जयपुर मौसम केंद्र ने बताया है कि दक्षिण पश्चिमी मानसूनी हवाएं इस समय बीकानेर से बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत हैं। वहीं अरब सागर की तरफ से बने पश्चिमी विक्षोभ ने इन हवाओं के साथ मिलकर एक परिसंचरण तंत्र बनाया है। इसके अलावा अगले 24 घंटे में एक और परिसंचरण तंत्र बना रहा है। इसके कारण पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग के जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक और विज्ञानी राधेश्याम शर्मा बताया कि 19 जुलाई से 25 जुलाई के बीच मानसून का नया तंत्र प्रभावी हो रहा है। ऐसे में बारिश का दौर बढ़ जाएगा। पिछले 24 घंटे में कई जगहों पर बारिश हुई है। अब यह दौर भी बढ़ जाएगा।
यह भी पढ़ें :मानसून का तांडव शुरू, कोटा में 5 इंच बरसा पानी, हनुमानगढ़ में बाढ़, 25 जुलाई तक रहें सावधान
Rajasthan heavy rain Alert ये है पूर्वानुमान :
18 जुलाई-पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर के अधिकांश स्थानों में और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर में कहीं बारिश होने की संभावना है।
19 जुलाई-पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर, भरतपुर के अनेक स्थानों और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर के कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।
20 जुलाई-पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर के अनेक स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है।
21 जुलाई-पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर के अनेक स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है।
22 जुलाई-पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर के अनेक स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है।
23 जुलाई-पूर्वी राजस्थान के जयपुर,अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर के अधिकांश और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर के अनेक स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है।
24 जुलाई-23 जुलाई— पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर के अधिकांश और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर के अनेक स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है।
तीन घंटे में ऐसे रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने बताया हे कि अगले 3 घंटों में भीलवाड़ा,बूंदी, टोंक, जयपुर, अजमेर, नागौर में बारिश होगी और मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरेगी। इसके अलावा 30 से 40 किलामीटर प्रतिघंटा की गति से अचानक तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके अलावा बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, पाली, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, बारां, कोटा, बूंदी, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, दौसा, जयपुर, भरतपुर, अलवर, सीकर, झुंझुनू, चूरू, अजमेर, नागौर, में मध्यम वर्षा की संभावना है।
Published on:
18 Jul 2023 03:19 pm

बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
