21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा के नामी कोचिंग समूह पर आयकर छापा, 100 करोड़ की अघोषित आय उजागर

कोटा के नामी कोचिंग समूह के देशभर में फैले 40 ठिकानों पर एक साथ हुई आयकर सर्वे की कार्रवाई में सौ करोड़ रुपए की अघोषित आय का खुलासा हुआ है। छह दिन तक चली कार्रवाई में समूह से जुडे कारोबारियों और सहयोगियों के यहां भी 15 करोड़ की अघोषित आय मिली है।

1 minute read
Google source verification

image

Vineet Kumar Singh

Feb 08, 2017

income tax raid on kota coaching group

income tax raid on kota coaching group

आयकर विभाग उदयपुर की अन्वेषण इकाई ने कोटा के कोचिंग समूह के यहां कार्रवाई मंगलवार देर रात पूरी कर ली है। इसमें कोचिंग समूह व इससे जुड़े कारोबारियों एवं सहयोगियों से कुल 100 करोड़ की अघोषित आय मिली है।

संयुक्त निदेशक एम. रघुवीर ने बताया कि कोचिंग समूह के संचालकों ने अघोषित आय स्वीकार कर ली है। 85 करोड़ की अघोषित आय कोचिंग समूह के यहां मिली है। इसमें करीब 55 लाख की ज्वैलरी व 10 लाख की नकदी भी शामिल है। जबकि 15 करोड़ की अघोषित आय इस समूह से जुड़े कारोबारियों एवं सहयोगियों से मिली है। उन्होंने बताया कि एसेसमेंट जारी रहेगा। आयकर अधिकारी निवेश से संबंधित दस्तावेज अपने साथ ले जा रहे हैं।

हाड़ौती की सबसे बड़ी कार्रवाई

कोटा संभाग की अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। गौरतलब है कि आयकर विभाग की टीमें छह दिन से लगातर कार्रवाई कर रही थी। इस कोचिंग समूह के देशभर में 40 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की कार्रवाई शुरू की। कोटा में पहले दिन 22 प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई शुरू की थी।

कोटा में करीब चालीस आयकर अधिकारी व कर्मचारी पिछले छह दिन से डेरा डाले हुए थे। प्रदेश के जयपुर,जोधपुर, उदयपुर, भीलवाड़ा, सीकर सहित अन्य जिलों में करीब 27 ठिकानों व देशभर के कुल 40 ठिकानों पर कार्रवाई की थी।

रिश्तेदारों को भी खंगाला

आयकर विभाग ने कोचिंग समूह के दूर के रिश्तेदारों को भी नहीं छोड़ा है। करीब एक दर्जन रिश्तेदारों व फेकल्टी के यहां भी जांच की है। इसके अलावा इस समूह से जुड़े कारोबारी व सहयोगियों के भी दो से तीन दिन तक पड़ताल की है। सहयोगियों के यहां से भी लेन-देन से संबंधित कई दस्तावेज जब्त कर ले गए हैं। कर विशेषज्ञों का कहना है कि छापेमारी में जितनी अघोषित आय मिलती है, उस पर 60 प्रतिशत कर देय होगा।

ये भी पढ़ें

image