सीएम ने मंत्रियों के साथ करीब डेढ घण्टे तक भ्रमण कर ऑक्सीजोन का अवलोकन किया। पार्क में गहलोत और धारीवाल ने पौधारोपण भी किया और गन मेटल से बनी ट्री मैन प्रतिमा के सामने सामूहिक फोटोशूट कराया। चिल्ड्रन पार्क में बच्चों ने फूल देकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। बोट में बैठकर पार्क का निरीक्षण किया।