scriptकोरोना वायरस पीड़ितों की मदद को आगे आई जैन श्वेतांबर सोशल संस्था,5 लाख का चेक कलेक्टर को सौंपा | Jain Shwetambar Samaj help check Corona virus victims check five lakh | Patrika News
कोटा

कोरोना वायरस पीड़ितों की मदद को आगे आई जैन श्वेतांबर सोशल संस्था,5 लाख का चेक कलेक्टर को सौंपा

कोविड-19 डीएम रिलीफ फंड में 5 लाख का सहयोग

कोटाMar 30, 2020 / 08:38 pm

Suraksha Rajora

कोरोना वायरस पीड़ितों की मदद को आगे आई जैन श्वेतांबर सोशल संस्था,5 लाख का चेक कलेक्टर को सौंपा

कोरोना वायरस पीड़ितों की मदद को आगे आई जैन श्वेतांबर सोशल संस्था,5 लाख का चेक कलेक्टर को सौंपा

कोटा . जैन श्वेतांबर सोशल संस्था, कोटा द्वारा कोरोना वायरस पीड़ितों की सहायतार्थ 5 लाख का चेक कलेक्टर ओम प्रकाश कसेरा को जीएमए अध्यक्ष राकेश कुमार जैन की उपस्थिति में सौंपा । संस्था के सचिव लोकेन्द्र डांगी ने बताया की कोविड-19 डीएम रिलीफ फंड में संस्था द्वारा 5 लाख का सहयोग किया गया है।
coronavirus: कोटा जेल से कोरोना के खिलाफ जंग, कैदी बना रहे हैं मास्क

जिससे कि इस राशि का सदुपयोग कोटा में ही किया जा सके एवं ऐसी मुश्किल घड़ी में दिहाड़ी मजदूर एवं गरीब तबके के वासी जो कि स्वयं अपना पेट भरने में सक्षम नहीं है उनकी सरकार के माध्यम से सहायता की जा सके, इसके लिए संस्था के सदस्यों द्वारा खुले मन से भरपूर सहयोग किया गया ।
Corona effect: कोरोना ने बनाई पहली बार ऑनलाइन गणगौर क्वीन

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष रमेश विरोलिया, उपाध्यक्ष संजय बांठिया, सचिव लोकेन्द्र डांगी, पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र ओस्तवाल, पूर्व सचिव वीरेंद्र दासोत एवं जीएमए अध्यक्ष राकेश कुमार जैन उपस्थित रहे।

Home / Kota / कोरोना वायरस पीड़ितों की मदद को आगे आई जैन श्वेतांबर सोशल संस्था,5 लाख का चेक कलेक्टर को सौंपा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो