
JEE Advanced 2017: Kota does not Exam center
आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी एवं जेएफटीआर समेत देश के अन्य प्रतिष्ठित इंजीनियङ्क्षरग कॉलेजों में दाखिले के लिए जेईई एडवांस एग्जाम 21 मई को आयोजित होगा। इस बार सीबीएसई की ओर से जेईई एडवांस भारत के अलावा छह अन्य देशों में भी आयोजित होगा, लेकिन कोटा में सेंटर नहीं होने से कोटा में एडवांस की तैयारी कर रहे हजारों स्टूडेंट्स को एग्जाम देने अन्य शहरों में जाना पड़ेगा।
इस वर्ष श्रीलंका में कोलंबो, बांग्लादेश में ढाका, सिंगापुर, नेपाल में काठमांडू, यूएई में दुबई और इथोपिया के एडिस अबाबा शहर में भी एडवांस एग्जाम होगा। प्रदेश में अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, बीकानेर, जोधपुर, पिलानी, सीकर, टोंक, उदयपुर व जयपुर शामिल हैं।
आईआईटी के लिए बढ़ेगा कट ऑफ
जेईई मेन में इस बार कट ऑफ कम होने से जेईई एडवांस में क्वालीफाई करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या में वृद्धि हुई है। इस वर्ष एडवांस के लिए 2 लाख 21 हजार 427 स्टूडेंट्स ने क्वालीफाई किया है। इससे न केवल प्रतियोगिता का स्तर बढ़ेगा। पूर्व में 2 लाख स्टूडेंट्स जेईई एडवांस में क्वालीफार्ई करते थे, लेकिन इस बार सरकार ने इनकी संख्या 20 हजार बढ़ा दी। रैंक जारी होने के बाद करीब 1,427 स्टूडेंट्स इसमें और शामिल हो गए हैं। जेईई एडवांस की परीक्षा 21 मई को होगी और इसके नतीजे 11 जून को आएंगे।
एडवांस से भी एडमिशन के अवसर
यदि जेईई एडवांस में यदि आपको सफलता नहीं मिलती है फिर भी ऑल इंडिया रैंकिंग के आधार पर एडमिशन मिल सकता है। मध्यप्रदेश, गुजरात, हरियाणा, उत्तराखंड आदि राज्यों के इंजीनियरिंग कॉलेज में स्कोर के आधार पर एडमिशन मिलता है।
