अनन्तपुरा थाना क्षेत्र स्थित क्रेशर बस्ती में मंगलवार को वन भूमि पर अवैध अतिक्रण के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए दर्जनों मकानों को ध्वस्त कर दिया। अतिक्रमण के खिलाफ वन विभाग, कोटा पुलिस, नगर निगम व यूआईटी सहित सात विभार्गों की ओर से संयुक्त कार्रवाई की गई।
अतिक्रमण हटाने के लिए मंगलवार सुबह 11 बजे विभिन्न विभागों का दस्ता जिसमें अधिकारी, कर्मचारी व पुलिस जवान शामिल थे क्रेशर बस्ती पहुंचा। दस्ते के मौके पर पहुंचते ही अतिक्रर्मियों में खलबली मच गई। पुलिस ने मकानों से अपना सामान बाहर निकालने की मुनादी के बाद अवैध मकानों को तोडऩा शुरू किया। भारी पुलिस जाप्ते के चलते अतिक्रमी विरोध भी नहीं कर पाए। पुलिस ने मौके पर लोगों को एकत्र नहीं होने दिया। बुलडोजर की सहायता से दर्जनों कच्चे व पक्के मकान ध्वस्त कर दिए। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई दोपहर बाद तक भी जारी रही।