कोटा @ पत्रिका. दशहरा मैदान के श्रीराम रंगमंच पर श्री श्याम परिवार संस्था की ओर से श्री श्याम रंग महोत्सव का आयोजन किया गया। भक्ति के रंग में श्रद्धालु रंग गए। श्रीधाम वृंदावन की साध्वी पूर्णिमा, बृज रसिक महारानी सखी व निवाई के राजू खंडेलवाल ने फाल्गुनी बयार के संग भजनों की रसधार बहाई और श्रोताओं को श्याम रंग में रंग डाला। बीच-बीच में स्थानीय भजन गायक संजय गोयल, राजू वाजपेयी व कन्हैया प्रजापति समेत अन्य भजन गायकों ने कीर्तन की है रात बाबा..., तेरा किसने किया रे शृंगार सांवरे जैसे भजनों से भक्तों को जमकर नचाया