कोटा. कोटा-सवाई माधोपुर-कोटा के मध्य नई मेमू ट्रेन को सोमवार शाम को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
कोटा-सवाई माधोपुर मेमू (गाड़ी संख्या 06633) का उद्घाटन स्पीकर बिरला ने प्लेटफार्म संख्या एक से किया। मंडल रेल प्रबंधक मनीष तिवारी ने बताया कि ट्रेन में 8 कोच है। यह नई मेमू ट्रेन नियमित रूप कोटा-सवाई माधोपुर-कोटा के बीच चलेगी। गाड़ी संख्या 06621 कोटा से सवाई माधोपुर से शाम 7 बजकर 25 मिनट पर रवाना हुई।
ट्रेन मार्ग के सभी मध्यवर्ती स्टेशनों गुडला, केशवराय पाटन, अरनेठा, कापरेन, घाट का वराना, लबान, लाखेरी, इन्द्रगढ, अमली, रवांजना डूगर एवं कुशतला पर ठहरते हुए सवाई माधोपुर स्टेशन पर रात 9 बज कर 40 मिनट पर पहुंची।उन्होंने बताया कि वापसी में गाड़ी संख्या 06622 सवाई माधोपुर से सुबह 4.30 बजे प्रस्थान कर मध्यवर्ती स्टेशनों पर ठहरते हुए सुबह 6.55 बजे कोटा पहुंचेगी।
यात्रियों में रहा भारी उत्साह
नई मेमू ट्रेन के संचालन अवसर पर कोटा स्टेशन पर यात्रियों में भारी उत्साह दिखाई दिया। इस अवसर पर स्पीकर ने अपने संवाद में कहा कि शिक्षा की नगरी से अभयारण्य क्षेत्र सवाई माधोपुर के मध्य कनेक्टिविटी बनाएगी। इससे लघु उद्यमियों को लाभ होगा। कोटा एवं डकनिया तालाब स्टेशनों का वर्ल्ड क्लास स्वरूप जल्द दिखाई देगा।