29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा में 16 करोड़ टिड्डियों ने हरियाली पर किया हमला

टिड्डियों के दो दल आए, एक ने शहर में दूसरे ने गांवों में डेरा डाला  

2 min read
Google source verification
कोटा में 16 करोड़ टिड्डियों ने हरियाली पर किया हमला

कोटा में 16 करोड़ टिड्डियों ने हरियाली पर किया हमला

नियंत्रण के लिए कृषि विभाग की टीमें जुटी

कोटा. कोटा में मौसम के पलटा खाने के साथ ही बुधवार शाम को टिड्डी दल (Locust Attack)ने बड़ा हमला बोल दिया। दो अलग-अलग दल में आई टिड्डियों ने शहर से लेकर गांवों में हरियाली पर हमला कर दिया। दोनों दल में 16 करोड़ से अधिक टिड्डियां होने की आशंका है। कृषि विभाग तथा सीएडी कृषि खण्ड की टीमें देर रात नियंत्रण में जुट गई है।

कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक रामावतार शर्मा ने बताया कि ढाई किमी लम्बा और डेढ़ किमी चौड़ा टिड्डी का एक दल शाम करीब 4.30 बजे बूंदी की तरफ से स्टेशन की तरफ आया। यहां आकाश में घूमते हुए रंगपुर, चन्द्रेसल तक पहुंच गया। यह दल इधर-उधर घूमता रहा। रात आठ बजे चन्द्रेसल के बीच की लोकेशन आई है। यहां रात एक बजे नियंत्रण का काम शुरू किया जाएगा। इस दल की निगरानी खुद संयुक्त निदेशक और कृषि विस्तार अधिकारी भगवानसिंह करेंगे।
दूसरा दल जो तीन किमी लम्बा और दो किमी चौड़ा है। यह सीमलिया, दीगोद, सुल्तानपुर, बड़ौद, खैरूला आदि क्षेत्र में घूम रहा है। इसकी अंतिम लोकेशन बड़ौद के बीच आई है। वहां नियंत्रण के लिए सीएडी कृषि खण्ड के परियोजना निदेशक बलवंत सिंह और तनोज चौधरी के नेतृत्व में टीम संसाधनों के साथ रवाना हो गई है। 14 ट्रैक्टर और तीन दकमलों की मदद से नियंत्रण का काम शुरू किया जाएगा। संयुक्त निदेशक ने बताया कि एक गुणा एक किमी में चार करोड़ टिड्डी होती हैं। इस हिसाब से कोटा में 16 करोड़ से अधिक टिड्डियों ने एक साथ हमला किया है।

बगीचों को चट कर गई

सब्जियां उत्पादक गांवों में डेरा डालने के कारण इस बार टिड्डी से काफी नुकसान की आशंका है। जिन गांवों में टिड्डी दल ने डेरा डाल रखा है, वह सब्जी उत्पादन में मुख्य गांव है। किसान जगदीश शर्मा ने बताया कि सुल्तानपुर में सेव के बगीचे पर एक साथ लाखों टिड्डियों ने हमला कर दिया। पौन घंटे तक थालियां, कटौरियां बजाने के बाद टिड्डी दल यहां से भागा। हालांकि नुकसान की स्थिति का पता गुरुवार सुबह ही चल पाएगा।

Story Loader