scriptEastern Rajasthan Canal Project: राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग को लेकर राज्य स्तरीय किसान यात्रा कोटा पहुंची | Memorandum submitted in the name of Prime Minister to ADM City in Kota | Patrika News
कोटा

Eastern Rajasthan Canal Project: राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग को लेकर राज्य स्तरीय किसान यात्रा कोटा पहुंची

Eastern Rajasthan Canal Project: पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग को लेकर राज्य स्तरीय किसान यात्रा बुधवार को कोटा पहुंची।

कोटाApr 27, 2022 / 06:45 pm

Haboo Lal Sharma

किसान यात्रा बारां व झालावाड़ भी जाएगी

पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना: राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग को लेकर राज्य स्तरीय किसान यात्रा कोटा पहुंची

Eastern Rajasthan Canal Project: कोटा. पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग को लेकर राज्य स्तरीय किसान यात्रा बुधवार को कोटा पहुंची। यात्रा के कोटा पहुंचने पर सर्किट हाउस पर भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष भगवती प्रसाद के नेतृत्व में किसान प्रतिनिधियों ने स्वागत किया। साथ ही सर्किट हाउस से कलक्ट्रेट तक किसान रैली निकाली गई।
यह भी पढ़ें
Kota Mandi: 27 अप्रेल 2022: गेहूं दड़ा व एवरेज में तेजी, सरसों, सोयाबीन व चना में मंदी रही

भारतीय किसान यूनियन (टिकेत) राजस्थान के युवा अध्यक्ष विक्रम मीना के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के नाम एडीएम सिटी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना राज्य के 13 जिलों की 3 करोड़ जनता की जीवन रेखा है। इस परियोजना के पूर्ण होने से प्रदेश का आर्थिक विकास होगा और आम जनता खुशहाल होगी। इस योजना पर लगभग 40 हज़ार करोड़ रुपए खर्च होंगे जो राज्य सरकार के बूते के बाहर है। ऐसे में इसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया जाना ज़रूरी है ताकि जल्दी से जल्दी परियोजना पूर्ण हो। दुलीचंद बोरदा ने बताया कि इस परियोजना से कोटा सम्भाग में भी बूंदी, कोटा व बारां जिले में पेयजल ओर सिंचाई सुविधाओं का विस्तार होगा।
यह भी पढ़ें
Rajfed Procurement Center: समर्थन मूल्य खरीद केन्द्र पर पास माल वेयरहाउस में हो रहा रिजेक्ट

किसान यूनियन के प्रदेश मंत्री रतन खोखर ने बताया की यात्रा का उद्देश्य तेरह जि़लों के किसानों को जागरूक करना और केन्द्र सरकार पर दबाव बनाना है ताकि जीवनदायनी इस परियोजना को शीघ्र पूरा करवाया जा सके। उन्होंने बताया की आगामी दो दिन यात्रा बारां और झालावाड जि़ले का दौरा करेगी और जि़ला कलेक्टरों के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा। इस दौरान किसान सर्वोदय मंडल अध्यक्ष अब्दुल हमीद गौड़, किसान नेता नन्दलाल धाकड़ सहित अन्य किसान प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Home / Kota / Eastern Rajasthan Canal Project: राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग को लेकर राज्य स्तरीय किसान यात्रा कोटा पहुंची

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो