
सरकारी कार में सवार एसडीएम ने दिनदहाड़े पेट्रोल पम्प पर दागी गोलियां, मची अफरा-तफरी
बूंदी. नैनवां से दस किमी दूर टोंक जिले के नगरफोर्ट थाना क्षेत्र में एनएच 148-डी पर कचरावता गांव के पास निर्माणाधीन पेट्रोल पम्प पर सोमवार को सरकारी कार में सवार नैनवां उपखण्ड अधिकारी (Nanwan subdivision officer ) कैलाशचंद गुर्जर ने एयरगन चला दी। ( Nanwan SDM firing on petrol pump ) मामला बजरी खनन व परिवहन से जुड़ा बताया गया है। ( illegal gravel , mining ) हालांकि पत्रिका ने पूछा तो गुर्जर बोले, मैं तो निशाना लगाना सीख रहा था।
Read More: राजस्थान: पुलिस जवानों ने सरेआम ग्रामीणों को दी धमकी-'इतना मारेंगे कि शक्ल तक पहचान नहीं पाओगे'
जानकारी के अनुसार दो गोलियां दागी गई, जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद चौकीदार और चाय की थड़ी संचालक त्रिलोक सैनी, ट्रक चालक सत्यनारायण सैनी दीवार के पीछे छुप गए। बाद में कार नैनवां की तरफ चली गई। पेट्रोल पम्प ( Petrol pump ) मालिक मुकेश कुमार जैन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि कार नैनवां के एसडीओ की थी। ( Nanwan subdivision officer ) बाद में पुलिस नैनवां एसडीओ कार्यालय पहुंचे और पूछताछ की। ( Nanwan SDM Gun firing ) एसडीओ ने पुलिस को बताया कि फायरिंग मैंने की थी। सुबह कार से मॉर्निंग वॉक के लिए गया तो अवैध बजरी-पत्थर से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां निकल रही थी। उन पर कार्रवाई के दौरान एयरगन से पानी से भरे ड्रम पर दो बार फायरिंग की थी। तब पता नहीं था कि यह टोंक जिले का क्षेत्र है। फायरिंग से ड्रमों में छेद हो गए।
उधर, चौकीदार त्रिलोक सैनी ने पुलिस को बताया कि तड़के सरकारी कार में सवार लोग वहां से निकलने वाले बजरी वाहनों की सूचना देने के लिए दो-तीन दिन से कह रहे थे। धमाया भी था कि सूचना नहीं देगा तो चाय की थड़ी हटा देंगे। कार दो-तीन दिन से लगातार आ रही थी।
Read more: कोटा में भानूप्रताप गैंग को लीड कर रहा था रणवीर, गैंगस्टर रमेश जोशी पर बरसाई थी अंधाधुन 40 गोलियां
इरादा गलत नहीं था
सुबह चालक के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकला था। रास्ते में निर्माण कार्य चल रहा था वहां खाली भूखंड देखकर एयरगन से निशाना लगाना सीख रहा था। गोली वहां रखे एक ड्रम पर जा लगी। मेरा कोई गलत इरादा नहीं था।
- कैलाशचंद गुर्जर, एसडीएम, नैनवां
जांच के बाद करेंगे कार्रवाई
निर्माणाधीन पेट्रोल पम्प पर मिले डम्पर चालक ने बताया कि एक सरकारी गाड़ी आई थी, जिसने रवन्ना मांगा था। इस बीच गाड़ी में बैठे एसडीएम ने फायर कर दिया। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
- भंवरलाल मीणा, थानाधिकारी, उनियारा
Published on:
24 Dec 2019 12:37 pm

बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
