
आईआईटी कानपुर ने वेबसाइट पर मॉक टेस्ट की सुविधा शुरू की है।
कोटा .
आईआईटी में दाखिले की उम्मीद लगाए बैठे लाखों छात्रों को आईआईटी कानपुर ने नए साल का खास तोहफा दिया है। जेईई एडवांस्ड 2018 प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए मंगलवार से मॉक टेस्ट की सुविधा शुरू कर दी है। वे एग्जाम पैटर्न को समझने के साथ ही अपनी तैयारी भी परख सकेंगे। जेईई एडवांस 2018 से पहली बार हो रहे ऑनलाइन एग्जाम के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स का विस्तृत सिलेबस जारी करने के बाद अब आईआईटी कानपुर ने मंगलवार से वेबसाइट पर मॉक टेस्ट की सुविधा शुरू की। वास्तविक परीक्षा की तरह आयोजित होने वाले मॉक टेस्ट के जरिए छात्र 3 घंटे तक ऑनलाइन एग्जाम देंगे। इसके जरिए वे टाइम मैनेजमेंट एवं एक्यूरेसी का पूर्वाभ्यास कर सकेंगे। छात्रों को जेईई एडवांस की आधिकारिक वेबसाइट www. jeeadv.ac.in लॉग इन करनी होगी। लॉग इन करते ही छात्रों को अपना नाम व फोटो कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देंगे। टेस्ट खत्म होते ही उसका ऑनलाइन मूल्यांकन हो जाएगा और नंबर भी दिखाई दे जाएंगे।
ग्रामीण छात्रों को होगा ज्यादा फायदा
जेईई-एडवांस की प्रवेश परीक्षा देने वालों में 60 से 65 फीसदी छात्र देश के ग्रामीण और कस्बाई इलाकों से होते हैं। ये स्कूल लेवल पर सब्जेक्ट में तो महारथ हासिल कर लेते हैं, लेकिन कम्प्यूटर में दक्ष नहीं होते। इस बार एग्जाम ऑनलाइन होगा। ऐसे में कानपुर आईआईटी की कोशिश का इन छात्रों को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा।
आएगा परफेक्शन
आईआईटी एग्जाम एक्सपर्ट विशाल जोशी बताते हैं कि मॉक टेस्ट की प्रेक्टिस से छात्रों में परफेक्शन आएगा। वे एग्जाम का पैटर्न समझ सकेंगे, रेगुलर प्रेक्टिस हो सकेगी। तैयारी को लेकर जो संशय होंगे उन्हें दूर किया जा सकेगा। स्क्रीन पर टाइमर सामने होगा, इससे टाइम मैनेजमेंट आसान होगा।
Updated on:
20 Dec 2017 06:26 pm
Published on:
20 Dec 2017 06:22 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
