30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NEET UG 2023 : 1 लाख का आंकड़ा पार होने में महज 237 एमबीबीएस सीटों की कमी

654 मेडिकल संस्थान, 99763 एमबीबीएस सीटें

less than 1 minute read
Google source verification
NEET UG 2023 : 1 लाख का आंकड़ा पार होने में महज 237 एमबीबीएस सीटों की कमी

NEET UG 2023 : 1 लाख का आंकड़ा पार होने में महज 237 एमबीबीएस सीटों की कमी

नीट-यूजी 2023 के आयोजन के समय एमबीबीएस सीटों की संख्या एक लाख के पार होगी। नेशनल मेडिकल कमिशन एनएमसी नई दिल्ली की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार वर्तमान समय में देश के 654 मेडिकल संस्थानों में एमबीबीएस सीटों की संख्या 99 हजार 763 है।

केंद्र तथा राज्य सरकारों की ओर से आगामी स्थापित किए जाने वाले मेडिकल संस्थानों की एमबीबीएस सीटें उपलब्ध होने पर यह संख्या एक लाख से भी अधिक हो जाएगी। कोविड पूर्व वर्ष 2019 के नेशनल मेडिकल कमीशन नई दिल्ली के आंकड़ों पर नजर डालें तो उस समय देश के 497 मेडिकल संस्थानों में 60680 एमबीबीएस सीटें उपलब्ध थीं।

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि नीट यूजी 2023 का आयोजन आगामी 7 मई को किया जाना है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ किए जाने की संभावना है। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या का आंकड़ा लगभग 20 लाख के आसपास रहने की संभावना है।

कोविड-पूर्व एवं कोविड-पश्चात नीट-यूजी से संबंधित आंकड़े

- एमबीबीएस सीटों की संख्या में 65 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी

कोविड पूर्व नीट-यूजी-2019

परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों की संख्या : 14.1 लाख

मेडिकल संस्थानों की संख्या : 497

एमबीबीएस-सीटों की संख्या : 60800

कोविड पश्चात नीट-यूजी 2022

परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों की संख्या : 17.6 लाख

मेडिकल संस्थानों की संख्या : 648

एमबीबीएस-सीटों की संख्या : 98013

नीट-यूजी 2023

मेडिकल संस्थानों की संख्या-654

एमबीबीएस सीटों की संख्या-99763

संभावित विद्यार्थियों की संख्या : 20 लाख

महामारी के बाद मेडिकल सुविधा के प्रयास

एक्सपर्ट के अनुसार मेडिकल प्रवेश परीक्षा से संबंधित यह आंकड़े निश्चित तौर पर चौंकाने वाले हैं। कोविड-19 की महामारी से जब संपूर्ण विश्व त्रस्त था, तब हमारे देश में मेडिकल-सुविधाओं एवं शिक्षा के विस्तार के लिए अथक प्रयास किए गए।

Story Loader