
Sindhi Language Day: सिंधी भाषा दिवस पर बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
Sindhi Language Day: कोटा. राजस्थान पत्रिका के सामाजिक सरोकारों के तहत पूज्य जनरल सिंधी पंचायत की ओर से रविवार को गुमानपुरा स्थित स्वामी शांति प्रकाश हॉल में सिंधी भाषा दिवस मनाया। इस मौके पर रोचक व ज्ञानवद्र्धक प्रकतियोगिताए आयोजित की गई। इनमें बच्चों, महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लेकर भाषा के प्रति प्रेम व आदर भाव दिखाया व पुरस्कार भी जीते। उपस्थित लोगों ने उनका उत्साह बढ़ाया। किसी ने गीत सुनाकर कार्यक्रम में मिठास घोली तो किसी ने विशेष सभ्यता व संस्कृति को दर्शाया।
प्रीत सिधवानी ने मुहिजी बेड़ी अथई विच, पलउ पाया गीत की प्रस्तुति दी। गुलशन माखीजा ने हा मा सिंधी अहियां... गीत सुनाया तो देर तक हॉल तालियों से गूंजता रहा। प्रीत सिधवानी ने लाडा की प्रस्तुति देकर वैवाहिक रीति रिवाजों का दृश्य प्रस्तुत किया। निकिता गेहिजा ने भी सुरीले गीत की प्रस्तुति दी।
चला सवाल जवाब का दौर
इससे पहले सवाल जवाब का दौर चला। इसमें समाज के वरिष्ठ व सिंधी सभ्यता मंडल के अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश खूबचंदानी ने सिंधी भाषा को लेकर प्रश्न पूछे। बच्चों व उपस्थित लोगों ने इनके तुरंत जवाब दिए। सिंधी भाषा दिवस क्यों मनाया जाता है, कब से शुरू हुआ, भाषा का इतिहास, समाज के संत, परम्पराओं व सभ्यता पर आधारित प्रश्न पूछे। विजेताओं को पुरस्कार दिए गए।
जड़ से जुडे रहें
पूज्य जनरल सिंधी पंचायत के अध्यक्ष ओम आडवानी ने कहा कि हमे अपनी भाषा से प्रेम रखना जरूरी है। भाषा हमें अपनी पहचान देती है। अपनी जड़ों से जोड़े रखती है। उन्होंने सिंधी सभ्यता व दिवस का इतिहास बताया। सिंधी सभ्यता मंडल के सचिव प्रकाशवीर नाथानी ने बच्चों से कहा कि हमेशा मेहनत व ईमानदारी के साथ आगे बढ़ेंं, तो कोई भी मुश्किल सफलता में बाधक नहीं बनेगी।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में पुरुषोत्तम छाबडिय़ा, मूलचंद तलरेजा, शमशेर परमानी, लधाराम ग्वालानी, जय चंचलानी, प्रताप बजाज, बलराम दायवानी, महिला मंडल की ओर से अध्यक्ष सावित्री गुप्ता, नम्रता गेहिजा, कोमल बबलानी, सुलेखा कटारिया, ज्योति मलघनी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Published on:
10 Apr 2022 10:38 pm

बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
