कोटा के रामगंजमंडी में यातायात पुलिस में कार्यरत पुलिसकर्मी को आज एक ट्रक ने कुचल दिया। जिससे पुलिसकर्मी की मोके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक जब्त करके चालक को गिरफ्तार कर लिया। सूचना मिलने पर उपाधीक्षक,तहसीलदार मोके पर पहुच गए। मृतक पुलिसकर्मी का अंतिम संस्कार उसके गांव में किया जाएगा। 32 वर्षीय मनमोहन विश्नोई पहले दबादेह में राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार्यरत था। कुछ दिन पहले उसको सुकेत थाने में लगाया गया था। घटना सुकेत में राष्ट्रीय राजमार्ग पर पेट्रोल पंप के पास हुई। मोटर साइकिल से चलते समय ट्रक ने उसको पीछे से टक्कर मारी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।