जनता के बीच बैठे अधिकारी लम्बे अंतराल के बाद आयोजित की गई जिला स्तरीय जनसुनवाई में अधिकारी एवं आम नागरिकों के लिए एक ही स्थान पर बैठक व्यवस्था की गई थी। अलग-अलग विभागों की स्टॉल लगाकर प्रत्येक परिवादी को सुना।
कुछ ही प्रकरणोें में हो पाया समाधान जनसुनवाई में कोटा निवासी पुष्पेन्द्र गुप्ता के पीएचईडी के बिल में मौके पर त्रुटि को दुरुस्त करवाया गया। चिकित्सा विभाग के एनटीईपी संविदा कार्मिकों को लॉयल्टी बोनस का भुगतान के लिए मौके पर आदेश जारी किए गए।नाले से अतिक्रमण हटाएं
प्रेमनगर द्वितीय में नाले पर हो रहे अतिक्रमण हटाने के लिए नगर विकास न्यास को 15 दिवस का समय दिया गया। इसी प्रकार गढेपान निवासी संजू बाई की ओर से दिए गए परिवाद में सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटवाकर 7 दिवस में पानी निकासी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। चन्द्रेसल निवासी बीलराज के सीमा ज्ञान के प्रकरण में 15 दिवस में सीमा ज्ञान करवाने के निर्देश दिए।
सतर्कता समिति में दर्ज 12 प्रकरणों पर की सुनवाई जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र में जिला कलक्टर हरिमोहन मीना की अध्यक्षता में आयोजित की गई। समिति में दर्ज 12 प्रकरणों पर सुनवाई की गई जिनमें से 5 प्रकरणों का मौके पर निराकरण किया गया।