scriptकोटा के इन लोगों को मिला जीवन का सबसे बड़ा सम्मान, भूल नहीं पाएंगे आज का दिन | Republic Day 2018 Celebration in kota | Patrika News
कोटा

कोटा के इन लोगों को मिला जीवन का सबसे बड़ा सम्मान, भूल नहीं पाएंगे आज का दिन

गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह उम्मेदसिंह स्टेडियम में हुआ। जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 77 प्रतिभाओं को सम्मानित किया।

कोटाJan 26, 2018 / 11:54 am

​Zuber Khan

Republic Day 2018
कोटा . जिले में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह उम्मेदसिंह स्टेडियम में हुआ। मुख्य अतिथि जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने 9 बजकर 15 मिनट पर ध्वजारोहण किया। पुलिस बल, एनसीसी, स्काउट गाइड के शानदार मार्च पास्ट की सलामी ली। इस मौके पर कविता पाठ, व्यायाम प्रदर्शन व सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। बच्चों ने शानदार नृत्यों की प्रस्तुति देकर उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया। वहीं, कोटा की 77 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें

कोटा में खुली सेहत बनाने की एक और फैक्‍ट्री, जरा सी मेहनत से बना सकेंगे सि‍क्‍स पैक



इन्हें मिला सम्मान

डॉ. राशि सक्सेना, विमल जैन, आशीष जैन, अरुंधती चौधरी, लश्कारा गण्डोक, देवेन्द्र सिंह चौहान, मनोज जैन आदिनाथ, कविता परिहार, सफीना अंसारी, मृगेश कुमार गुप्ता, प्रयाग विजय, कैलाश बाई, प्रमोद यादव, तन्मय तिवारी, पीयूषा न्याति, सुरेन्द्र अग्रवाल, प्रकाश धारीवाल, आदित्य जैन, प्रकाशवीर नाथानी, चेतन पाण्डे, ओम प्रकाश सुवालका, राकेश कुमार अग्रहरी, अमृतेश कुमार, रौनक सिंह, रविकान्त सासना, राजेश शर्मा, लव शर्मा, अमित शर्मा, राशिद खान, कैलाशचंद नंदवाना, राजेन्द्र कुमार बैरागी, डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव, सत्यनारायण पालीवाल, जनकराज मीना, रामबिलास मीना, रमेशचंद जैन, प्रदीपकुमार यादव, विनोद कुमार निमोदिया, यशपाल दत्तात्रेय, रिंकल गुप्ता, बाबूलाल महावर, भुवनेश नावरिया, सतीश कुमार मीना, मानंकवर मीणा, हरिनारायण पंकज, बनेसिंह, चंद्रशेखर चौरसिया, पंकज सोनी, देवेन्द्र कुमार शर्मा अर्जुन कुमार, ललित किशोर नागर, मोईद्दीन, आशीष विजय, रजनीश मेहरा, अरविन्द गुप्ता, इन्द्रराज गोचर, अशोक विजय, मोहन प्रकाश, कमलेश, फिरोज खान, सुजाता कुमारी, राजेन्द्र कुमार, कालूलाल सेन, प्रेम एच, मोहनलाल, रमेश, अवधेश कुमार, अब्दुल हफीज, कविता जाट, रौनक सिंह, राकेश वर्मा, अब्दुल अजीज पठान, बनवारी यदुवंशी, सुआलाल पहाडिय़ा शामिल है।
यह भी पढ़ें

भाजपा सरकार को महंगा पडेगा 32 समाजों से पंगा, कोटा में रैली नि‍काल चेताया



कलक्टर रोहित गुप्ता ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कोटा स्मार्ट सिटी की ओर अग्रसर हो रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा है। प्रदेश में देश-विदेश में कोटा की ख्याती बढ़ रही है। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुति दी। इसमें देशभक्ति गीत, एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य कविता पाठ प्रस्तुत किए। समारोह में कई प्रतियोगिताएं हुई, जिनमें विजेताओं को पुरस्कार से नवाजा गया।
यह भी पढ़ें

कोटा में 35 हजार बेटियों ने बेटी बचाने की शपथ ले बनाया रिकार्ड, होगी गिनिज बुक में दर्ज



शान से लहराया 100 फीट तिरंगा
देश की आन-बान और शान का प्रतीक हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा। यह अपने पूरे वैभव से आकाश में लहरा रहा है। शुक्रवार को गंणतंत्र दिवस के मौके पर कोटा के आकाश में भी 100 फीट ऊंचा तिरंगा लहराया। जिसे देख कोटावासियों का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। यह तिरंगा कोटा के अंटाघर स्थित शहीद स्मारक पर स्थापित किया गया है।

Robbery: डकैती से 7 दिन पहले कोटा आए थे लुटेरे, रायपुरा की मान सरोवर कॉलोनी में रची थी 27 किलो सोना लूटने की साजिश

निगम में महापौर ने किया ध्वजारोहण
निगम के दशहरा मैदान स्थित प्रशासनिक भवन पर सुबह 8 बजे महापौर महेश विजय ने ध्वजारोहण किया। वहीं, रामपुरा स्थित निगम कार्यालय भवन पर सुबह 7:30 बजे उपमहापौर सुनीता व्यास ने ध्वजारोहण कर कोटावासियों को गणतंत्र दिवस की मुबारकबाद दी। सेक्टर कार्यालयों पर भी ध्वजारोहण किया गया। इसके अलावा जिलेभर में सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं में भी ध्वजारोहण किया गया।

Home / Kota / कोटा के इन लोगों को मिला जीवन का सबसे बड़ा सम्मान, भूल नहीं पाएंगे आज का दिन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो