–
कोटा में अनन्तपुरा से फोरलेन हाइवे तक बंद पड़ी रोड लाइटें
कोटा. कोटा शहर में करोड़ों रुपए से कराए गए सौंदयींकरण सार सम्भाल के अभाव में अंधेरे में डूबा है। ऐसा ही हॉल है अनन्तपुरा से फोरलेन हाइवे तक झालावाड़ रोड का। यहां पिछले 10 दिनों से रोड लाइटें बंद पड़ी है।
अनन्तपुरा चौराहा पर फल फ्रूट का व्यवसाय करने वाली अनिता ने बताया कि चौराहा पर पूरी तरह अंधेरा छाया हुआ है। रोड नं. 7 के पास सब्जीमंडी लगती है। शाम के समय यहां काफी भीड़ रहती है अंधेरा होने से यहां जाम की स्थिति बनी रहती है। शिकायत के बाद दो-तीन बार रोड लाइटें ठीक करने भी आए लेकिन ठीक नहीं हो पाई। किराना व्यापारी शाहिल हुसैन ने बताया कि अनन्तपुरा पुलिया के नीचे शाम पड़ते ही घोर अंधेरा हो जाता है।
इसी तरह पुलिया से लेकर झालावाड़ रोड पर फोरलेन हाइवे तक की सभी रोड लाइटें बंद पड़ी है। अंधेरा रहने से 8 बजे से ही चौराहा पर जाम लग जाता है। कई बार दुर्घनाएं भी हो गई। जब से ये रोड लाइटें लगाई गई है उसके कुछ दिन बाद से ही बंद पड़ी है। सरकार करोड़ों रुपए का सौंदर्यीकरण तो करवा रही है लेकिन इसकी देखभाल की जिम्मेदारी भी तो किसी को दे ताकि सार सम्भाल के अभाव में सौंदर्यीकरण पर अंधेरा तो नहीं छाए।