
CUET UG 2024: एफएक्यू जारी, सिलेबस 12वीं बोर्ड के अनुसार ही, परीक्षा 15 मई से
एनटीए ने कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी यूजी: 2024) के लिए फ्रिक्वेंटली आस्क्ड क्वेश्चंस (एफएक्यू) जारी किए गए। एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि सीयूईटी यूजी को लेकर विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के मन में कई शंकाएं थीं, कई प्रश्न अनुत्तरित थे। उन्हीं को लेकर एजेंसी ने एफएक्यू के रूप में 127 प्रश्न एवं उनके उत्तर 26 पेजों में जारी किए हैं। जारी एफएक्यू को लेकर विद्यार्थियों में सिलेबस को लेकर संशय है। 'एफएक्यू' में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि सीयूईटी यूजी 2024 के प्रश्नपत्र 12वीं बोर्ड के सिलेबस के अनुरूप होंगे, लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया है कि यह सीबीएसई नई दिल्ली के अनुरूप होंगे या फिर किसी अन्य केंद्रीय अथवा राज्य बोर्ड के 12वीं बोर्ड के सिलेबस पर आधारित होंगे। प्रवेश परीक्षा 15 मई से हाइब्रिड मोड पर होगी।
उद्देश्य स्पष्ट : सफलता के लिए विद्यार्थी को कोचिंग की आवश्यकता नहीं पड़े
एफएक्यू के पेज 4, प्रश्न संख्या 10 में यह स्पष्ट तौर पर लिखा गया है कि सीयूईटी यूजी के आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों के मध्य सामाजिक एकरूपता लाना है। ग्रामीण क्षेत्र एवं पूर्वोत्तर के विद्यार्थी जो मुख्यधारा की सुविधाओं से वंचित है, उन्हें एक ऐसा प्लेटफॉर्म प्रदान करना है जिसके तहत वे देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज के प्रतिष्ठित पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकें। सीयूईटी यूजी के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की कोचिंग सिस्टम पर निर्भरता समाप्त करना है।
तनाव से मुक्त रहेंगे विद्यार्थी
एक्सपर्ट ने बताया कि जारी किए गए एफएक्यू के पेज 2, प्रश्न संख्या-3 में यह स्पष्ट लिखा है कि सीयूईटी यूजी के आयोजन से पूर्व देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज के अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों पर बोर्ड परीक्षा में 95% से अधिक अंक लाने का दबाव रहता था, लेकिन उपरोक्त प्रवेश परीक्षा के आयोजन ने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को इस तनाव से मुक्त कर दिया है।
Published on:
13 Mar 2024 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
