scriptरिश्वत लेने के मामले में अाया नया माेड़, कमिश्नर की भूमिका की हो रही जांच | The role of the commissioner in the bribe case will be investigated | Patrika News
कोटा

रिश्वत लेने के मामले में अाया नया माेड़, कमिश्नर की भूमिका की हो रही जांच

प्रवर्तन अधिकारी के फोन करने पर पीएफ कमिश्नर ने दिया जवाब, एसीबी कर रही कमिश्नर की भूमिका की भी जांच। आरोपित अधिकारी जेल भेजे।

कोटाNov 10, 2017 / 04:51 pm

ritu shrivastav

Bribery, Enforcement officer, PF Commissioner, Investigation of the case, Security agency, Bribery, arrest, Police Department Kota, Police investigation, Regional provident fund office, Court, Kota, Kota Patrika, Kota Patrika News, Rajasthan Patrika

रिश्वत

एसीबी की गिरफ्त में आने के बाद बुधवार शाम को जब एक प्रवर्तन अधिकारी ने पीएफ कमिश्नर को फोन कर कहा कि वे राघव सिक्योरिटी एजेंसी के कंसुआ स्थित कार्यालय पर आ गए हैं। एजेंसी संचालक तो मात्र 25 हजार रुपए ही दे रहा है तो उधर से कमिश्नर ने जवाब दिया कि ‘तुम जानो तुम्हारा काम जाने, मुझसे तो कल बात करना।’ यह कहकर उन्होंने फोन काट दिया। इस बातचीत के आधार पर एसीबी कमिश्नर की भूमिका की भी जांच कर रही है। इधर, रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए भविष्य निधि के दोनों प्रवर्तन अधिकारियों को अदालत ने गुरुवार शाम को जेल भेज दिया।
यह भी पढ़ें

किसानों की समस्‍या पर बोले मंत्री: मेरे पास जादू का डंडा नहीं, जाे घुमा दूं

रिश्वत की रकम ऊपर पहुंचानी पड़ती है

राघव सिक्योरिटी एजेंसी के संचालक गोबरीलाल मीणा की शिकायत पर एसीबी ने बुधवार शाम को क्षेत्रीय भविष्य निधि कार्यालय के प्रवर्तन अधिकारी नलिन भट्ट व सुरेश सैनी को 25 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। सूत्रों के अनुसार गिरफ्त में आने के बाद एसीबी पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्हें रकम ऊपर भी पहुंचानी पड़ती है। इस पर एसीबी टीम ने प्रवर्तन अधिकारी नलिन के फोन से पीएफ कमिश्नर महेश कुमार गोलिया को फोन कराया। जैसे ही नलिन ने उन्हें फोन किया और कहा कि वे राघव सिक्योटिरी एजेंसी पर आ गए हैं। संचालक तो मात्र 25 हजार रुपए ही दे रहा है, गोलिया ने उन्हें बस इतना ही कहा कि ‘तुम जानो तुम्हारा काम जाने। मुझसे तो कल बात करना’ …और फोन काट दिया।
यह भी पढ़ें

मरीजों के मसीहा बन डॉक्‍टर्स के खिलाफ खड़े हुए दूधवाले बोले इलाज नहीं तो दूध नहीं

संदिग्ध लगती है कमिश्नर की भूमिका

एसीबी अधिकारियों का कहना है कि बातचीत से कमिश्नर की भूमिका संदिग्ध लगती है। लिहाजा, उनसे भी पूछताछ की जाएगी। गुरुवार को उन्हें कार्यालय में तलाश किया, सम्पर्क की कोशिश की लेकिन वे शहर से बाहर थे। दोनों आरोपितों के घरों पर भी एसीबी की टीम ने दबिश दी लेकिन ताले लगे थे। टीम ने नलिन के विज्ञान नगर स्थित किराए के कमरे को सील कर दिया। इधर, एसीबी निरीक्षक विवेक सोनी ने बताया कि कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद दोनों आरोपितों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 20 नवम्बर तक जेल भेज दिया।
यह भी पढ़ें

किसानों पर ऐसे पड़ी ‘जादू के डंडे’ की मार

हाथ जोड़े, मिन्नतें की

सिक्योरिटी एजेंसी संचालक गोबरीलाल ने बताया कि सुरेश सैनी तो कुछ समय पहले ही कोटा आया है। पहले वह जयपुर था। नलिन काफी समय से यहां है। वे हर साल २-४ हजार रुपए तो पीएफ कार्यालय में देते रहे हैं, लेकिन इस बार अति हो गई। रकम 50 हजार रुपए मांगी और परेशान भी किया। उन्हों़ने दोनों से काफी मिन्नतें की कि रकम अधिक है। वह गरीब आदमी है, लेकिन नहीं माने। आखिर, शिकायत करनी पड़ी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो