Video: गैंगस्टर अतीक अहमद को यूपी पुलिस कोटा होते हुए लेकर निकली
कोटा. उमेश पाल मर्डर केस के आरोपी गैंगस्टर अतीक अहमद को यूपी पुलिस अहमदाबाद की साबरमती जेल से रविवार शाम 5.44 बजे लेकर यूपी एसटीएफ की 45 सदस्सीय टीम उसे वैन के जरिए प्रयागराज के लिए उदयपुुर के रास्ते रवाना हुई। यूपी पुलिस गैंगस्टर अतीक अहमद को लेकर तड़के 3.30 धनेश्वर टोल नाके होते हुए हैंगिंग ब्रिज से निकली। इससे पहले पुलिस टीम ने कोटा के निकट एक पेट्रोल पम्प पर कुछ देर पुलिस का काफिला रूका और फ्रेश होने के बाद काफिला रवाना हुआ।