31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kota: डेढ़ साल के बच्चे पर आवारा श्वानों ने किया हमला, भगाने पर भी पैर खींचकर ले जाने लगे साथ, देखें VIDEO

Kota Dog Biting CCTV Footage: बच्चा जैसे ही मकान से कुछ मीटर दूर सड़क पर पहुंचा एक श्वान ने हमला किया और फिर 2 श्वान आए और बच्चे पर टूट पड़े। पहले एक श्वान ने उसके पैर पर काटा जिससे वह गिर गया।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Akshita Deora

Jun 25, 2025

हमले से पहले की फोटो: पत्रिका

Rajasthan Dog Biting Case: राजस्थान के कोटा जिले से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल स्वामी विवेकानंद नगर में मंगलवार शाम श्वानों ने एक डेढ़ वर्षीय बालक को बुरी तरह घायल कर दिया।

स्वामी विवेकानंद नगर निवासी धर्मेन्द्र मजदूरी का काम करता था। शाम को मजदूरी से लौटने के बाद वह गली में किराने की दुकान पर सामान लेने जा रहा था। इसी दौरान उसका डेढ़ वर्षीय पुत्र उसके पीछे दौड़ता हुआ आया। तभी गली में उसे तीन श्वानों ने जगह-जगह से काटकर बुरी तरह घायल कर दिया। इस पर उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के बाद रात को घर भेज दिया गया। वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पिता के पीछे-पीछे सड़क पर आया बच्चा

बच्चे के पिता धर्मेंद्र मूल रूप से MP से हैं और फिलहाल कोटा में रहकर मजदूरी करते हैं। वह निर्माणाधीन मकान में अपने परिवार के साथ रहते हैं। मंगलवार शाम को कुछ सामान लेने बाजार गए तभी बच्चा उनके पीछे-पीछे बाहर निकल गया लेकिन पिता को इसके बारे में नहीं पता था।

यह भी पढ़ें : उदयपुर की दरगाह आए MP निवासी, बेटी को कुत्तों ने नोंच-नोचकर मार डाला, काट ली श्वास नली, अदालत ने नगर निगम को लगाया 16 लाख का जुर्माना

तीन श्वानों ने किया हमला

बच्चा जैसे ही मकान से कुछ मीटर दूर सड़क पर पहुंचा एक श्वान ने हमला किया और फिर 2 श्वान आए और बच्चे पर टूट पड़े। पहले एक श्वान ने उसके पैर पर काटा जिससे वह गिर गया। इसके बाद तीनों श्वान मिलकर उसे नोंचने और घसीटने लगे। बच्चे की चीखें और श्वानों के भौंकने की आवाज सुनकर एक व्यक्ति बाहर आया और श्वान को भगाने लगा तभी श्वान पैर खींचकर बच्चे को भी साथ ले जाने लगे। फिर आस-पास की महिलाओं ने मिलकर श्वानों को भगाया और तुरंत उसे मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसका उपचार किया और एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगाए। नोंचने की वजह से बच्चे की पीठ, चेहरे और पैर पर गहरे घाव हो गए।

यह भी पढ़ें : जयपुर से बड़ी खबर, अजमेर हाईवे पर पलटा केमिकल टैंकर, धमाके के साथ लगी आग, मची अफरा-तफरी, जिंदा जला ड्राइवर, पुलिस ने रोके वाहन