कोटा. अक्षय तृतीया पर हाडौती फूल माली समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन देवधाम किचलहेड़ा व जाखोडा में शनिवार को आयोजित हुआ । सम्मेलन समिति संयोजक सरपंच हेमलता सैनी व रामनारायण अजमेरा ने बताया कि अक्षय तृतीया पर फूल माली समाज का विवाह सम्मेलन हुआ, जिसमें जाखोडा में 11 व देवधाम किचलहेडा में 40 जोड़ों का पाणिग्रहण संस्कार किया गया।
सम्मेलन आयोजन के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का माली समाज की ओर से सम्मेलन समिति पदाधिकारियों ने स्वागत किया। सम्मेलन में संपूर्ण कोटा संभाग से समाज बंधु शामिल हुए।