11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंचारिया बोले, मोदी के लिए नहीं बल्कि इस वजह से बड़े अंतर से जीतना बेहद जरूरी है..

ााजपा का प्रबुद्धजन व शक्ति सम्मेलन आज,पंचारिया ने ली तैयारी बैठक  

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Rajesh Tripathi

Feb 26, 2019

kota news

पंचारिया बोले, मोदी के लिए नहीं बल्कि इस वजह से बड़े अंतर से जीतना बेहद जरूरी है..

कोटा। भाजपा का लोकसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में बुधवार को प्रबुद्धजनों व शक्ति केन्द्रों का सम्मेलन होगा। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी अविनाश खन्ना तथा प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर शिकरत करेंगे। शक्ति सम्मेलन की तैयारियों को लेकर मंगलवार को राज्य सभा सदस्य व कोटा के प्रभारी नारायण पंचारिया ने सर्किट हाउस में बैठक ली। लोकसभा चुनाव में जुटने का आह्वान किया।
भाजपा के शहर महामंत्री जगदीश जिंदल ने बताया कि सुबह 10.30 बजे रोटरी बिनानी सभागार में प्रबुद्धजनों के सम्मेलन में भारत के मन की बात नाम से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें दोनों पदाधिकारी अपना सम्बोधन देंगे। सांसद ओम बिरला भी मौजूद रहेंगे। महामंत्री अरविंद सिसोदिया ने बताया कि कोटा-बूंदी, झालावाड- बारां एवं भीलवाडा का संयुक्त शक्ति केन्द्र सम्मेलन सुबह 11.330 बजे एलन के सम्यक भवन लेण्डमार्क सिटी में होगा। तीनों लोकसभा क्षेत्रों के 24 विधानसभाओं के सांसद, विधायक, पूर्व विधायक व अन्य पदाधिकारी भाग लेंगे।

चुनाव संचालन समिति की बैठक ली

पंचारिया ने मंगलवार को कोटा सर्किट हाऊस में भाजपा की चुनाव संचालन समिति औऱ लोकसभा की चुनाव व्यवस्था समितियों की अलग- अलग बैठक लेकर समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि यह लोकसभा चुनाव देश हित के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है । भारतमाता के वैभव पर आरूढ़ करने के लिए इन चुनावों को बड़े अंतर से जीतना बहुत जरूरी है। इसके लिए अधिकतम परिश्रम करना है। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रहलाद पंवार, प्रदेश मंत्री छगन माहुर, लोकसभा संयोजक हीरालाल नागर, शहर अध्यक्ष हेमंत विजयवर्गीय समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे