30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में दोपहर बाद अचानक बदला मौसम, आंधी ने मचाई तबाई, फिर अलर्ट जारी

27-28 अप्रेल से राज्य में एक नया तंत्र सक्रिय होने से आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल सम्भावना

2 min read
Google source verification
राजस्थान में दोपहर बाद अचानक बदला मौसम, आंधी ने मचाई तबाई, फिर अलर्ट जारी

राजस्थान में दोपहर बाद अचानक बदला मौसम, आंधी ने मचाई तबाई, फिर अलर्ट जारी


कोटा. हाड़ौती अंचल में रविवार को गर्मी का सितम जारी रहा। दिन में कुछ समय के लिए घने काले बादल छाए, लेकिन बारिश नहीं हुई। तेज धूप व छांव का दौर चलता रहा। कोटा में सुबह तेज धूप खिली। दोपहर एक बजे बाद घने काले बादल छाए। हवा चली, लेकिन बाद में मौसम खुल गया, फिर तेज धूप खिल गई। इससे गर्मी का असर बना रहा। तेज गर्मी के चलते लोग पसीने से परेशान रहे। धूप से बचने के लिए वाहन चालक व राहगीर छाते, दुप्पटा पहनकर ही बाहर निकल रहे हैं। उधर राजस्थान के बांसवाड़ा क्षेत्र में जोरदार आंधी चली। इस कारण कई पड़े गिर गए।
मौसम विभाग के अनुसार, कोटा का अधिकतम तापमान एक डिग्री गिरकर 39.0 व न्यूनतम तापमान एक डिग्री बढ़कर 23.6 डिग्री सेल्सियस रही। हवा की रफ्तार 8 किमी प्रति घंटे की रही। जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार, राज्य के अधिकांश जिलों में 24, 25 व 26 अप्रेल को मौसम शुष्क रहने तथा तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है। 26 अप्रेल को राज्य के दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं मेघगर्जन व हल्की बारिश बूंदाबांदी की संभावना है। 27-28 अप्रेल से राज्य में एक नया तंत्र सक्रिय होने से आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल सम्भावना है। मई के प्रथम सप्ताह में भी मेघगर्जन, तेज हवाओं के साथ बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी होगी। तापमान में 2 से 5 डिग्री सेल्सियस की बड़ी गिरावट होने की प्रबल संभावना है।
बांसवाड़ा में बदला मौसम
बांसवाड़ा. बांसवाड़ा में रविवार दोपहर को अचानक मौसम बदला। धूल भरी तेज हवाएं चलने लगी और आसमान में बादल भी छा गए। इससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। जिले में सुबह धूप निकलने से वातावरण में गर्मी रही। दोपहर तक ऐसा ही वातावरण रहा। करीब डेढ़ बजे आसमान में हल्के बादल छाने लगे। काफी समय तक सूरज व बादलों के बीच लुका छिपी बनी रही। दोपहर करीब 2:00 बजे अचानक धूल भरी तेज हवाएं चलने लगी इससे राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी हुई इस दौरान शहर में कुछ जगह टीन-टप्पर उड़ गए। साथ ही बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई। शहर के जवाहर पुल के समीप बिजली का पोल व सूखा पेड़ भी धराशायी हो गया। इससे आवागमन बाधित हुआ। करीब पौने तीन बजे हल्की बूंदाबांदी हुई।

Story Loader