शहर में लगातार बढ़ती चेन स्नेचिंग, चाकूबाजी, लूट, कारों के शीशे तोडऩे, फायरिंग की घटनाओं को देखकर लगने लगा है कि कोटा में बदमाशों में पुलिस का कोई डर नहीं है। पिछले कई दिनों से आपराधिक घटनाओं में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। शनिवार देर रात कोटड़ी में तीन-चार बदमाशों ने एक युवक पर चाकू ताबड़तोड़ जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। इतना ही नहीं आरोपी युवक के गले से सोने की चेन व 60 हजार रुपए नगदी भी छीनकर ले गए। गम्भीर घायल युवक को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया है। पीडि़त व आरोपी पहले दोस्त थे।
यह भी पढ़ें : Deadly Attack: सरिए व चाकू से युवक पर जानलेवा हमला, महिलाओं से की मारपीट
पीडि़त कोटड़ी निवासी शाहरूख ने बताया कि शनिवार रात 9.30 बजे किसी काम से कोटड़ी चौराहा गया था। वापस घर लौट रहा था तो रास्ते में पीछे से आए काऊ, तारिक व अन्य ने सरिए से वार किया और चाकू से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। इन लोगोंं ने गले से 10 तोले की सोने की चेन व 60 हजार रुपए छीनकर फरार हो गए। शाहरूख ने बताया कि कोटड़ी पुलिस चौकी के पास निवासी इन लोगों से पहले दोस्ती थी। इन लोगों का साथ छोड़ दिया तो रंजिश पाल रखी थी। रंजिश का कारण पीडि़त नहीं बता पाया।
यह भी पढ़ें : बदमाशों के हौसले बुलंद: दिनदहाड़े बैंक मैनेजर की कार का शीशा तोडकऱ बैग चुराया
इधर, थानाधिकारी मुकेश मीणा ने बताया कि आरोपियों को डिटेन कर पूछताछ की जा रही है। घायल शाहरूख के बयान भी लेने है। सोने की चेन व नगदी छीनने का पूछताछ के बाद ही वारदात क्यों की गई सामने आएगा।