IMD Alert: IMD Weather Alert में आज रात 8 बजे के बाद, मानसून राइट सिफ्ट होने से भारी से अति भरी बारिश की संभावना जताई गयी है।
UP Weather Update : मौसम विभाग ने अभी-अभी प्रदेश में बड़ा अलर्ट जारी किया है। आंचलिक मौसम केंद्र लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 15 अगस्त तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहने वाला है।
उत्तर प्रदेश में 15 अगस्त तक मौसम सुहावना होने वाला है।कई जिले छिटपुट बारिश, गरज चमक के साथ बौछार, आंधी और तूफान से प्रभावित प्रभावित रहने वाले हैं। 15 अगस्त के बाद मौसम में सुधार की संभावना जताई जा रही है।
दिल्ली एनसीआर और आसपास के जिलों में सप्ताह के सातों दिन हेवी रेन अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में जुलाई के महीने से अगस्त के महीने में ज्यादा बारिश होने की संभावना है। मौसम पूर्वानुमान मानचित्र में आज मौसम से संबंधित अपडेट देखा जा सकता है।
इन जिलों में जारी किया गया Yellow Alertआंचलिक विज्ञान नगरी के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश के अनुसार अगले 3 घंटों तक पूर्वी उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती, बलरामपुर और महाराजगंज के आसपास के क्षेत्रों में कहीं झमाझम बारिश तो कहीं गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।
weather update उत्तर प्रदेश में पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश अब थम चुकी है। बारिश के बाद होने वाली उमस से लोग परेशान हैं। इस बीच मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों तक पूर्वी यूपी के 3 जिलों के लिए Yellow Alert जारी किया है। आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ की ओर से जारी किए ताजा अपडेट के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी मौसम को लेकर चेतावनी जारी की गई है। जिसके मुताबिक, पूर्वी उत्तर प्रदेश के तीन जिलों में झमाझम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस दौरान एक या दो स्थानों पर मेघगर्जन और आकाशीय चमक होने की बहुत संभावना है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक या दो स्थानो भारी वर्षा तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश के एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।
शहीद चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के वरिष्ठ कृषि-मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि बिहार और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। मॉनसून ट्रफ का पश्चिमी छोर हिमालय की तलहटी के करीब चल रहा है और पूर्वी छोर गोरखपुर, वैशाली, मालदा और फिर पूर्व की ओर मणिपुर से गुजर रहा है। इससे पूर्वी उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश की संभावना बन रही है।
इन जिलों के लिए जारी किया गया अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में सोमवार को सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, लखनऊ, बाराबंकी, सुलतानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। इसके साथ ही आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर और महाराजगंज में बादल गरजने के साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना है।