scriptसम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने सुनी फरियादियों की समस्यायें, शिकायतों का हुआ निस्तारण | DM listened to the problems of the complainants during the Total Solut | Patrika News
लखीमपुर खेरी

सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने सुनी फरियादियों की समस्यायें, शिकायतों का हुआ निस्तारण

सम्पूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में तहसील गोला गोकर्णनाथ के सभागार में आयोजित हुआ।

लखीमपुर खेरीNov 06, 2019 / 10:52 am

आकांक्षा सिंह

सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने सुनी फरियादियों की समस्यायें, शिकायतों का हुआ निस्तारण

सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने सुनी फरियादियों की समस्यायें, शिकायतों का हुआ निस्तारण

लखीमपुर-खीरी. सम्पूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में तहसील गोला गोकर्णनाथ के सभागार में आयोजित हुआ। डीएम ने कहा कि जन समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाय और शिकायतों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाय। उन्होंने फरियादियों की फरियाद एक-एक कर सुनी और उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है, इसलिए सभी अधिकारी रूचि लेकर गुणवत्तायुक्त ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करे। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाय। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 68 शिकायती प्रार्थना पत्र पंजीकृत किये गये, जिसमें सात शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व 45, पुलिस छह, विकास तीन, नगर विकास तीन, गन्ना दो, विद्युत दो, आपूर्ति, डूडा, बेसिक शिक्षा, जल निगम, वन, चिकित्सा एवं कृषि की एक-एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये। जिन्हें पृष्ठाकिंत कर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण हेतु उपलब्ध करा दिया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूनम, जिला विकास अधिकारी अरविन्द कुमार, उपजिलाधिकारी अखिलेश यादव, क्षेत्राधिकारी पुलिस, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्धप्रिय सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय निगम, जिला पूर्ति अधिकारी विजय प्रताप सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विपिन कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Home / Lakhimpur Kheri / सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने सुनी फरियादियों की समस्यायें, शिकायतों का हुआ निस्तारण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो