23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहरुख खान, अामिर खान नहीं बल्कि अक्षय कुमार हैं सबसे अधिक कमाने वाले हीरो, एक साल में कमा लेते हैं इतने अरब रुपये

फोब्स मैगजीन ने दुनिया में सबसे अधिक कमार्इ करने वाले अभिनेताआें की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में अक्षय कुमार आैर सलमान खान भारतीय है।

2 min read
Google source verification
Salman Akshay

शाहरुख खान, अामिर खान नहीं बल्कि अक्षय कुमार हैं सबसे अधिक कमाने वाले हीरो, एक साल में कमा लेते हैं इतने अरब रुपये

नर्इ दिल्ली। अगर आपसे ये पूछा जाए की भारत में सबसे अधिक कमार्इ करने वाला अभिनेता कौन है तो अधिकतर लोग शाहरुख खान , आमिर खान या अमिताभा बच्चन का नाम लेंगे। लेकिन दुनियाभर की अमीरों की लिस्ट जारी करने वाली मशहर मैगजीन फाेर्ब्स के मुताबिक भारत में सबसे अधिक कमार्इ करने वाले अभिनेता बाॅलिवुड के अक्षय कुमार हैं। दुनियाभर में सबसे अधिक कमार्इ करने वाले अभिनेताआें में अक्षय कुमार ने सलमान खान को भी पीछे छोड़ दिया है। ये दोनों अभिनेता दुनियाभर में सबसे अधिक कमार्इ करने वाली टाॅप 10 अभिनेताआें की लिस्ट में शामिल हैं। इस बार की लिस्ट की खास बात ये है कि सलमान खान आैर अक्षय कुमार कर्इ मामलों में एक दूसरे को टक्कर दे रहे हैं।

लिस्ट में अक्षय आैर सलमान हैं भारतीय एक्टर्स
बता दें कि फोब्स मैगजीन ने दुनिया में सबसे अधिक कमार्इ करने वाले अभिनेताआें की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में अक्षय कुमार 283.5 करोड़ रुपये (4.05 करोड़ डाॅलर) सालाना कमार्इ के साथ 7वें स्थान पर हैं। वहीं सलमान खान 269.5 करोड़ रुपये (3.85 करोड़ डाॅलर) कमाएं हैं आैर वो 9वें स्थान पर हैं। वहीं इसके पहले साल अक्षय कुमार इस लिस्ट में अाठवें स्थान पर थे। पिछले साल यानी साल 2017 में अक्षय कुमार की कुल कमार्इ 35.5 मिलियन डाॅलर था। सालमान खान की बात करें तो साल 2017 में उनकी कुल सालाना कमार्इ 37 मिलियन डाॅलर था। इस बार सालाना कमार्इ के मामले में अक्षय कुमार दबंग खान को पीछे छोड़ते हुए नजर आ रहे हैं।

जाॅर्ज क्लूनी हैं दुनिया के सबसे अधिक कमार्इ करने वाले एक्टर
फोर्ब्स हाइएेस्ट पेड एक्टर्स 2018 लिस्ट में जार्ज क्लूनी दुनिया के सबसे अधिक कमार्इ करने वाले एक्टर हैं। जाॅर्ज क्लूनी की सालाना कमार्इ 1,673 करोड़ रुपये है। दूसरे स्थान पर ड्वेन जाॅनसन हैं जिकनकी कुल सालाना कमार्इ 868 करोड़ रुपये है। वहीं तीसरे नंबर पर 567 करोड़ रुपये की सालाना कमार्इ के साथ राॅबर्ट डाउने जूनियर हैं।

ये हैं दुनिया के सबसे अधिक कमार्इ करने वाले टाॅप 10 एक्टर्स




























































नबंरअभिनेताकमार्इ (रुपये)
1.जॉर्ज क्लूनी1,673 करोड़
2.ड्वेन जॉनसन868 करोड़
3.रॉबर्ट डाउने जूनियर567 करोड़
4.क्रिस हेमस्वोर्थ451.5 करोड़
5.जैकी चेन318.5 करोड़
6.विल स्मिथ294 करोड़
7.अक्षय कुमार283.5 करोड़
8.एडम सेंडलर276.5 करोड़
9.सलमान खान269.5 करोड़
10.क्रिस ईवांस238 करोड़