
90 साल की उम्र में बीच में जाकर यह काम करेंगे अलीबाबा के मालिक
नर्इ दिल्ली। वैसे तो हर कोर्इ अपनी रिटायरमेंट की प्लानिंग करता है। फिर चाहे वो किसी कंपनी में काम करने वाला इंप्लार्इ हो या फिर दुनिया के सबसे अमीर इंसानों में से एक। एेसी ही कुछ प्लानिंग चाइना के भगवान कहे जाने वाले अलीबाबा के मालिक जैक मा ने भी बनार्इ है। जैक मा की प्लानिंग कुछ अलग है। वो कुछ एेसा करने चाहते हैं, जो आज तक रिटायरमेंट के बाद किसी ने नहीं किया हो। आइए अापको भी बताते हैं कि आखिर जैक मा रिटायरमेंट के बाद क्या करना चाहते है…
ये काम करेंगे जैक मा
जैक मा ने तियांजिन में हुए वर्ल्ड इकोनाॅमिक फोरम को संबोधित करते हुए बताया कि 90 साल तक की उम्र में वह क्या करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि वो पहले प्लानिंग कर चुके हैं कि उन्हें 90 साल की उम्र में क्या करना है। वो बताते हैं कि ' मैं जब 80 या 90 वर्ष का हो जाउंगा तो एक बीच पर रेडियो सुन रहा होउंगा, जिसमें अलीबाबा की सफलता की खबरें चल रही होंगी। उस वक्त मेरी खुशी का कोर्इ ठिकाना नहीं रहेगा। गत बुधवार जैक मा ने चीन की न्यूज एजेंसी सिंहुआ को एक इंटरव्यू में कहा था कि अलीबाबा की अमरीका में 10 लाख नौकरियां पैदा करने की कोर्इ योजना नहीं है। आपको बता दें कि जैक मा ने हाल ही में अपनी कंपनी से अगले साल विदा होने की घोषणा की थी।
खुद की पहचान बनाएं
उन्होंने कहा कि वो खुद की प्रशंसा को पसंद करते हैं, लेकिन वो खुद को महान बिल्कुल भी नहीं मानते हैं। उन्होंने कहा की लोगों को उन्हें फाॅलाे करने की जगह अपनी खुद की पहचान बनाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उन्होंने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो अब परोपकार पर अधिक ध्यान केंद्रित करने की योजना बना रहे। जैक मा ने माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक और परोपकारी बिल गेट्स को एक उदाहरण के रूप में बताया था।
इतनी है संपत्ति
हाल ही में फोर्ब्स की रिपोर्ट में जैक मा को 36.6 बिलियन डाॅलर की संपत्ति के साथ चीन का तीसरा सबसे अमीर शख्स बताया था। उन्होंने कहा कि रिटायरमेंट एक युग के अंत का प्रतीक नहीं बल्कि एक नए युग की शुरूआत का प्रतीक हैै। चीन के इस व्यापारी का जन्म 1964 में सितंबर माह में हुआ था। उन्होंने अलीबाबा की शुरुआत 1999 में की थी।
Updated on:
21 Sept 2018 03:40 pm
Published on:
21 Sept 2018 02:04 pm
बड़ी खबरें
View Allकॉर्पोरेट वर्ल्ड
कारोबार
ट्रेंडिंग
