24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेस्ले मैगी के नए पैक पर नहीं हैं यह सब चीजें

कई महीनों के बैन के बाद नेस्ले की मैगी ने बाजार में वापसी की है, जानें क्या है फर्क

less than 1 minute read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Dec 15, 2015

Maggi

Maggi

नई दिल्ली। कई महीनों के बैन के बाद नेस्ले की मैगी ने बाजार में वापसी की है, लेकिन यह वापसी पूरी तैयारी के साथ की गई है, ताकि अब कोई सवाल न उठ सके। कंपनी ने मैगी नूडल्स की पैकेजिंग में कुछ अहम बदलाव किए हैं।

पैक पर 'मैगी मसाला नूडल्स प्रोटीन और कैल्शियम का स्त्रोत है, जो जीवन के हर दौर में आपके लिए जरूरी पोषक तत्व हैं' अब ऐसा नहीं लिखा गया है। इसके बजाए लिखा है इसे 'फ्रूट और मिल्क के साथ खाएं'। वहीं पैक पर यह भी नहीं लिखा गया है, 'मैगी नूडल्स के 70 ग्राम में 10 प्रतिशत आरडीए प्रोटन और 18 प्रतिशत आरडीए कैल्शियम है।' हालांकि इनग्रीडिएंट्स की सूची और न्यूट्रिशन जानकारी जस की तस है।

कंपनी ने बताया कि उसने डाइट के बारे में पूरी जानकारी के साथ फैसला करने में कन्ज्यूमर्स की मदद करने के लिए ऐसा किया है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, 'उपभोक्ताओं को शिक्षित करने और उन्हें सूचना देने के लिए प्रोडक्ट पैकेजिंग अच्छा जरिया है। मैगी नूडल्स में प्रोटीन और कैल्शियम की मात्रा में कोई बदलाव नहीं है, हालांकि उपभोक्ताओं के लिहाज से संतुलित खुराक का संदेश कहीं ज्यादा प्रासंगिक है। बैलेंस्ड डायट के तहत मिल्क और फ्रूट का जिक्र तो दिसंबर 2014 से किया जा रहा है।'

ये भी पढ़ें

image