11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय छात्र ने Apple CEO Tim Cook से पूछा खास सवाल, सुनने के बाद हंसी नहीं रोक पाए लोग

भारतीय छात्र द्वारा एप्पल सीईओ से सवाल पूछने पर हंसे लोग। लड़के का सवाल अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जुड़ा। भारत से एक प्रोग्राम के तहत कैलिफोर्निया गया था लड़का।

2 min read
Google source verification
Tim Cook

भारतीय छात्र ने एप्पल सीईओ टिम कुक से पूछा खास सवाल, सुनने के बाद हंसी नहीं रोक पाए लोग

नई दिल्ली। दिल्ली के छात्र पलाश तनेजा ( Palash Taneja ) के लिए उस वक्त सपना सच होने जैसा था, जब वो कैलिफोर्निया एप्पल ( apple inc . ) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ( tim cook ) से 13 वैश्विक छात्रों के साथ मिले और इस मौके पर उन्होंने कुक से मजाकिया सवाल पूछा -आप कैसे हैं, टिम कुक? इससे पहले कि कुक उसका जवाब दे पाते, वहां मौजूद सभी लोगों में हंसी की लहर दौड़ गई।

लगातार तीसरी बार RBI ने घटाई ब्याज दरें, 0.25 फीसदी की कटौती का लिया फैसला

डोनाल्ड ट्रंप ने गलती से कह दिया था 'टिम एप्पल'

कुक ने दुनिया भर के उज्जवल युवा कोडर्स से मुलाकात की, जिसमें भारत से एक मात्र पलाश थे। उन्होंने जवाब में कहा, "हां, मैं ठीक हूं और समझ पा रहा हूं कि आपका मतलब क्या है।" अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मार्च में एक सम्मेलन में भूल से टिम कुक को 'टिम एप्पल' संबोधित कर दिया था। एप्पल के सीईओ ने बाद में ट्विटर पर अपना नाम बदलकर 'टिम एप्पल' कर लिया था और अपने सरनेम की जगह पर कंपनी का लोगो लगा दिया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

GSP दर्जा छिनने से सब्सिडी से लेकर व्यापार घाटे तक पर पड़ेगा असर, अमरीका के लिए भी मुश्किलें

पलाश (18) ने हाल में ही स्कूल की पढ़ाई पूरी है और वह आस्टीन के यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास जाने से पहले गैप ईयर में हैं। उन्होंने कुक के समक्ष एक नया आर्टिफिशल इंटेलिजेंस ( AI ) और मशीन लर्निग ( ML ) आधारित परियोजना प्रस्तुत की। पलाश ने को बताया, "मैंने उन्हें अपनी परियोजना दिखाई, जिसमें न्यूरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग ( NLP ) आधारित एल्गोरिदम से यूट्यूब वीडियो जो आप देख रहे हैं, उसकी भाषा बदली जा सकती है, जैसे अंग्रेजी से हिन्दी की जा सकती है।"

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.