मुंबई। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में इंडसइंड बैंक का मुनाफा 26 फीसदी बढ़कर 661.4 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में इंडसइंड बैंक का मुनाफा 525 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में इंडसइंड बैंक की ब्याज आय 38 फीसदी बढ़कर 1356.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में इंडसइंड बैंक की ब्याज आय 981 करोड़ रुपये रही थी।
तिमाही आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में इंडसइंड बैंक का ग्रॉस एनपीए 0.87 फीसदी से मामूली बढ़कर 0.94 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में इंडसइंड बैंक का नेट एनपीए 0.36 फीसदी से मामूली बढ़कर 0.38 फीसदी रहा है।
रुपये में इंडसइंड बैंक के एनपीए पर नजर डालें तो तिमाही आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में ग्रॉस एनपीए 776.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 860.6 करोड़ रुपये रहा है। तिमाही आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में इंडसइंड बैंक का नेट एनपीए 321.8 करोड़ रुपये से मामूली बढ़कर 355.5 करोड़ रुपये रहा है।
तिमाही आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में इंडसइंड बैंक की प्रोविजनिंग 213.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 230.5 करोड़ रुपये रही है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में प्रोविजनिंग 123.3 करोड़ रुपये रही थी। तिमाही आधार पर पहली तिमाही में इंडसइंड बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.94 फीसदी से बढ़कर 3.97 फीसदी रहा है। इंडसइंड बैंक के मुताबिक पहली तिमाही में डिपॉजिट ग्रोथ 31 फीसदी रही है और लोन ग्रोथ 30 फीसदी रही है।