
ambani
मुंबई। उद्योगपति मुकेश अंबानी की दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड (आर. जियो) ने अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड (आर. कॉम) के साथ स्पेक्ट्रम ट्रेडिंग और शेयरिंग का करार किया है। इन दोनों कंपनियों ने बयान में कहा कि नौ दूरसंचार सर्किलों में 800 मेगाहट्रज बैंड स्पेक्ट्रम आर. जियो को आवंटित करने का जबकि 17 सर्किलों में इसी बैंड में स्पेक्ट्रम शेयरिंग का करार किया गया है।
इस संबंध में कोई वित्तीय जानकारी नहीं दी गई है। दोनों कंपनियों ने कहा कि इस रणनीतिक गठबंधन को और मजबूती प्रदान करते हुए इंटर सर्किल रोमिंग का करार करने की प्रतिबद्धता जताई है। कंपनियों ने कहा कि यह करार नियामक मंजूरी मिलने पर मान्य होगा। आर. जियो ने पूरे देश में 4जी सेवा शुरू करने की योजना बनाई है। इसी के तहत उसने जून 2013 में आर. कॉम के साथ टावर के उपयोग के लिए 12 हजार करोड़ रुपए का करार किया था। इसके बाद अप्रेल 2014 में उसने 300 शहरों में आर. कॉम के ऑप्टिकल फाइबर इंफ्रास्ट्रक्चर शेयरिंग का करार किया था।
Published on:
18 Jan 2016 04:07 pm
बड़ी खबरें
View Allकॉर्पोरेट वर्ल्ड
कारोबार
ट्रेंडिंग
