नई दिल्ली। कई बैंको से कर्ज लेकर लंदन भागे हुए शराब कारोबारी विजय माल्या के लिए मुश्किलें थोड़ी और बढ़ती दिखाई दे रही है। माल्या के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ़ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) कोर्ट गैर जमानती वारंट जारी हुआ है। कोर्ट ने सुओ मोटो लेते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर चार्जशीट पर ये फैसला लिया है। माल्या पर अभी अलग-अलग बैंको के 9000 करोड़ रुपये का कर्जा है। माल्या पहले भी सीबीआई द्वारा गैर जमानती वारंट जारी हुआ था।